जबलपुर: परीक्षा खत्म होने के चंद घंटों बाद रिजल्ट
- रादुविवि ने फिर बनाया रिकॉर्ड
- 460 छात्र उत्तीर्ण हुए एवं परीक्षा परिणाम लगभग 96 प्रतिशत रहा।
- विवि के बीबीए तृतीय वर्ष 2023-24 (एनईपी) का परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित हो गया।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय ने एक बार फिर परीक्षा खत्म होने के कुछ घंटे बाद ही परिणाम भी घोषित कर दिया। 13 दिन में दूसरी बार ऐसा हुआ है।
विवि के बीबीए तृतीय वर्ष 2023-24 (एनईपी) का परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित हो गया। बीबीए तृतीय वर्ष 2023-24 के अंतिम प्रश्न पत्र की परीक्षा सुबह की पाली में जबलपुर एवं कटनी के परीक्षा केन्द्रों में सम्पन्न हुई, जिसमें 480 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
वहीं शाम को परिणाम जारी हुआ, जिसमें 460 छात्र उत्तीर्ण हुए एवं परीक्षा परिणाम लगभग 96 प्रतिशत रहा। कुलपति प्रो. राजेश कुमार वर्मा और कुलसचिव डॉ. दीपेश मिश्रा ने परीक्षा कार्य में संलग्न टीम एवं विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ दीं।
इस अवसर पर प्रो. राकेश बाजपेयी, प्रो. शैलेष चौबे, प्रो. एसएस संधू, प्रो. एनजी पेंडसे आदि उपस्थित रहे।