जबलपुर: रेल अधिकारियों ने किया टिकट बुकिंग कार्यालय का निरीक्षण
- बुकिंग कार्यालय में यात्रियों की संख्या तथा टिकट वितरण वाले काउंटर पर्याप्त खुले हुए हैं
- यात्रियों की भारी भीड़ के बावजूद एक ही काउंटर खोले जाने पर यात्रियों द्वारा हंगामा किया गया था
- सोमवार को रेल अधिकारियों की टीम जाँच करने स्टेशन पहुँची थी।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। रेलवे के बुकिंग कार्यालय व काउंटर में फैली अव्यवस्था का शिकार हो रहे यात्रियों का हाल-चाल जानने रेल अधिकारियों की एक टीम सोमवार की शाम बुकिंग कार्यालय पहुँची।
मगर यहाँ की हकीकत को जानने के बजाय यह टीम जाँच की औपचारिकता निभाकर लौट आई। इस टीम द्वारा न तो कर्मचारियों से उनकी समस्याओं को सुना गया और न ही यह जानने का प्रयास किया गया कि कर्मचारियों की ड्यूटी नियमानुसार लगाई जा रही है कि नहीं।
वहीं दूसरी ओर कहा तो यह भी जा रहा है कि रेल अधिकारियों के आने की सूचना मिलने पर यहाँ की व्यवस्था पहले से ही चुस्त-दुरुस्त कर दी गई थी। गौरतलब है कि विगत दिनों प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर यात्रियों की भारी भीड़ के बावजूद एक ही काउंटर खोले जाने पर यात्रियों द्वारा हंगामा किया गया था, जिसके चलते आनन-फानन में फिर दूसरा काउंटर खोला गया था। इस मामले के तूल पकड़ते ही सोमवार को रेल अधिकारियों की टीम जाँच करने स्टेशन पहुँची थी।
सीनियर डीसीएम ने मामले को गंभीरता से लिया
सीनियर डीसीएम डाॅ. मधुर वर्मा ने मामले को गंभीरता से लिया। इसके बाद यात्री सुविधाओं को जानने डीसीएम नीतेश सोने, गुन्नार सिंह, आरपीएफ एएससी श्री कुशवाहा सहित वाणिज्य विभाग के पर्यवेक्षकों की टीम प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर पहुँची और यहाँ यात्री सुविधाओं का जायजा लिया।
इसके बाद यह टीम प्लेटफाॅर्म नंबर 6 पर गई। यहाँ उन्होंने पाया कि बुकिंग कार्यालय में यात्रियों की संख्या तथा टिकट वितरण वाले काउंटर पर्याप्त खुले हुए हैं।