जबलपुर: रेलिंग लगा दी, लेकिन पुलिया का अब भी नहीं हुआ चौड़ीकरण
- इस दिशा में कोई ठोस प्रयास अब तक शुरू नहीं किए गए हैं
- जल्द ही पुलिया को भली प्रकार से चौड़ा कर दिया जाएगा
- टेंडर प्रक्रिया भी हो चुकी है और जल्द ही पुलिया को भली प्रकार से चौड़ा कर दिया जाएगा
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। भारी-भरकम ट्रॉला गिरने के बाद गोहलपुर थाने के सामने स्थित नाले की पुलिया पर नगर निगम ने दोनों ओर रेलिंग लगा दी है लेकिन अभी भी उक्त पुलिया का चौड़ीकरण नहीं किया गया है।
यही वजह है कि फिर से यहाँ कभी भी बड़ा हादसा सामने आ सकता है। इस बीच 3 करोड़ की लागत से मोतीनाला की उक्त पुलिया काे चौड़ा करने संबंधित जिम्मेदार आश्वासन ताे दे रहे हैं लेकिन इस दिशा में कोई ठोस प्रयास अब तक शुरू नहीं किए गए हैं।
ट्रॉला गिरने से क्षतिग्रस्त हो गई थी पुलिया
जानकारों की मानें तो बीते 7 जनवरी की रात करीब 11 बजे नागपुर से लोहे की सरिया लेकर आ रहा एक भारी-भरकम ट्रॉला अनियंत्रित होकर गोहलपुर थाने के सामने स्थित मोतीनाला पुल से नीचे गिर गया था।
इस हादसे में खजरी-खिरिया निवासी सौरभ झारिया नामक एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई थी। इसके अलावा ड्राइवर एवं क्लीनर ट्रॉला सहित नीचे गिरने से पुल की बाउण्ड्रीवॉल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी ।
पुलिया का चौड़ीकरण करीब 3 करोड़ की लागत से किया जाना है। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया भी हो चुकी है और जल्द ही पुलिया को भली प्रकार से चौड़ा कर दिया जाएगा। इसके पूर्व अस्थाई तौर पर रेलिंग लगवाकर इसे सुरक्षित कर दिया गया है।
सत्येन्द्र चक्रवर्ती संभागीय अधिकारी
नगर निगम जोन क्रमांक-6