जबलपुर: राघव वेयरहाउस की गेहूँ खरीदी ने भ्रष्टाचार के हर रिकाॅर्ड तोड़े

  • हर स्टैक में सड़ा और घुन लगा गेहूँ मिलने की उम्मीद
  • कुल 212 किसानों से 25 हजार 800 क्विंटल गेहूँ की खरीदी दर्ज की गई
  • कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कहा कि गड़बड़ी करने वाले किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-16 13:26 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। चरगवाँ शहपुरा के राघव वेयरहाउस में सड़ा और घुन लगा गेहूँ मिलने का सिलसिला बुधवार को जारी रहा। 13 में से 2 स्टैक्स की जाँच तो मंगलवार को हुई थी और उसी में भारी गड़बडी सामने आई थी।

बुधवार को बाकी के स्टैक्स की जाँच शुरू हुई लेकिन कुछ बाकी रह गए हैं जिन्हें गुरुवार को जाँचकर फाइनल रिपोर्ट तैयार की जाएगी। प्राथमिक तौर पर गड़बड़ी साबित होने पर समिति प्रबंधक, खरीदी केन्द्र प्रभारी, वेयरहाउस संचालक तथा ऑपरेटर्स पर पुलिस ने धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

मंगलवार को बरगी विधायक नीरज सिंह और तहसीलदार रविन्द्र पटेल ने निरीक्षण किया था। मौके पर भारी मात्रा में सड़ा और घुन लगा गेहूँ मिला था। इसके बाद कलेक्टर ने जाँच के निर्देश दिए थे।

यहाँ कुल 212 किसानों से 25 हजार 800 क्विंटल गेहूँ की खरीदी दर्ज की गई जबकि 20 हजार क्विंटल की स्वीकृति मार्कफेड ने दी थी। यहाँ की गई गड़बड़ी को देखते हुए कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर थाना चरगवाँ में अर्पित कुमार तिवारी जिला विपणन अधिकारी ने लिखित प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जिसमें कहा गया है कि सूखा भरतपुर उपार्जन केन्द्र में गेहूँ की खरीदी राघव वेयरहाउस में हो रही है।

14 मई को गेहूँ खरीदी केन्द्र निरीक्षण जिला प्रशासन की टीम द्वारा किया गया जिसमें घुना हुआ और नान-एफएक्यू गेहूँ स्टैक लगाकर भंडारित किया जाना पाया गया। उक्त गेहूँ सूखा भरतपुर सहकारी समिति द्वारा खरीदा गया। यहाँ दो स्टैक्स के अलावा अन्य स्टैक में भी खराब गेहू्ँ भरे होने की आशंका है।

खरीदी घपले में समिति प्रबंधक राजेश नंदेशरिया, खरीदी केन्द्र प्रभारी भूपेन्द्र सिंह पटेल, अभिषेक दीक्षित वेयरहाउस संचालक, ऑपरेटर श्रजल जैन, सर्वेयर प्रवीण रजक और शुभम शर्मा ने एक राय होकर उपार्जन नीति का पालन न करते हुए धोखाधड़ी करते हुए अमानक तरीके से गेहूँ का उपार्जन कार्य लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से शासन को आर्थिक क्षति पहुँचाने हेतु किया है।

इस आधार पर समिति प्रबंधक राजेश नंदेशरिया, खरीदी केन्द्र प्रभारी भूपेन्द्र सिंह पटेल, अभिषेक दीक्षित वेयरहाउस संचालक, ऑपरेटर श्रजल जैन, सर्वेयर प्रवीण रजक और शुभम शर्मा के विरुद्ध धारा 420, 409, 34 भा.दं.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कहा कि गड़बड़ी करने वाले किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा। बाकी की भी जाँच होगी।

Tags:    

Similar News