जबलपुर: व्यक्तिगत रूप से की जाए बिजली टैरिफ पर जनसुनवाई

  • कोरोना काल समाप्त हो जाने के उपरांत भी जनसुनवाई ऑनलाइन आयोजित की जा रही
  • प्रदेश के तीनों मुख्य शहरों में व्यक्तिगत रूप से आयोजित करने की माँग की है
  • जनसुनवाई व्यक्तिगत रूप से आयोजित करने की माँग की

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-25 10:24 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। विद्युत वितरण कंपनियों एवं एमपी पॉवर मैनेजमेंट कंपनी द्वारा विद्युत टैरिफ में वृद्धि के लिए विद्युत नियामक आयोग के समक्ष दायर की गईं याचिकाओं की जनसुनवाई पूर्व में मध्य प्रदेश के तीन मुख्य शहरों जबलपुर, भोपाल एवं इंदौर में व्यक्तिगत रूप से आयोजित की जाती रही थी।

लेकिन कोरोना काल में इसे ऑनलाइन कर दिया गया। कोरोना काल समाप्त हो जाने के उपरांत भी जनसुनवाई ऑनलाइन आयोजित की जा रही है। इसके कारण आपत्तिकर्त्ता अपनी बात अच्छे से नहीं रख पा रहे हैं।

इस संबंध में कई आपत्तिकर्त्ताओं ने भी नियामक आयोग से जनसुनवाई व्यक्तिगत रूप से आयोजित करने की माँग की है। इसके बाद भी आयोग द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, इससे आपत्तिकर्त्ताओं में असंतोष है। महाकौशल उद्योग संघ के कार्यकारी अध्यक्ष डीआर जेसवानी ने नियामक आयोग को पत्र भेजकर आगामी जनसुनवाई प्रदेश के तीनों मुख्य शहरों में व्यक्तिगत रूप से आयोजित करने की माँग की है।

जबलपुर में विद्युत मंडल का मुख्यालय है, इसलिए यहाँ पर प्रमुखता से व्यक्तिगत रूप से जनसुनवाई आयोजित की जाए।

Tags:    

Similar News