जबलपुर: अपार्टमेंट में चल रहा था देह व्यापार का अड्डा

  • पुलिस की छापेमारी, 4 युवतियाँ व 5 युवक संदिग्ध हालत में पकड़ाए
  • कार्रवाई के दौरान फ्लैट से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गयी है
  • पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी की गयी, तो अपार्टमेंट में अफरा-तफरी मच गयी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-01 13:47 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। ग्वारीघाट थाना क्षेत्र स्थित आस्था अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल के एक फ्लैट में देह व्यापार का अड्डा संचालित होने की सूचना पर पुलिस ने मंगलवार की रात छापेमारी की।

इस दौरान 4 युवतियों व 5 युवकों को संदिग्ध हालत में पकड़ा गया। कार्रवाई के दौरान फ्लैट से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गयी है। इस मामले में महिला थाने में मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार यह सूचना मिली थी कि आस्था अपार्टमेंट के एक फ्लैट में अनैतिक गतिविधियाँ संचालित हो रही हैं। इसकी तस्दीक कर ग्वारीघाट, महिला थाना व रामपुर पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी की गयी, तो अपार्टमेंट में अफरा-तफरी मच गयी।

फ्लैट के अंदर 4 युवतियां व 5 युवक पकड़े गये। पकड़ी गयी युवतियाँ प्रयागराज, कोलकाता, लखनऊ की बताई जा रही हैं। पुलिस के अनुसार सभी युवतियाँ डे ड्रीम स्पा सेंटर में काम करती थीं और उनके ठहरने के लिए स्पा सेंटर संचालक सुहागी निवासी नीलेश उर्फ करण तिवारी ने फ्लैट किराए से लिया था।

फ्लैट में मौजूद मिलौनीगंज कोतवाली निवासी विशाल विश्वकर्मा, माढ़ोताल निवासी ऋत्विक जाट, रानीताल लार्डगंज निवासी राजा यादव एवं बल्देवबाग आनंद कॉलोनी निवासी कार्तिकेय उर्फ सननू मिश्रा आदि को पकड़ा गया। इन सभी से 8 मोबाइल एवं 10 हजार रुपए नकद भी बरामद किए गए।

Tags:    

Similar News