जबलपुर: दीनदयाल वार्ड में पाइप लाइन फूटी, दो दिन से नहीं मिला पानी

  • भीषण गर्मी में शहर के और भी कई क्षेत्रों में नहीं पहुँच रहा पेयजल
  • टैंकरों से भी नहीं हो पा रही सप्लाई
  • गर्मी के कारण पानी की डिमांड बढ़ गई है। इसके कारण कुछ क्षेत्रों में परेशानी हो रही है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-29 09:04 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। भीषण गर्मी में दीनदयाल उपाध्याय वार्ड में पाइप लाइन फूटने से दो दिनों से पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। नगर निगम की ओर से क्षेत्र में टैंकर भेजे जा रहे हैं, लेकिन कई क्षेत्रों में टैंकर नहीं पहुँच पा रहे हैं। इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है।

क्षेत्रीय पार्षद मोनिका पुष्पेन्द्र सिंह का कहना है कि मदर टेरेसा नगर में सीवर लाइन का काम चल रहा है। एक सप्ताह पहले यहाँ पर 24 इंच की पाइप लाइन फूट गई थी, जिसका सुधार कार्य कर लिया गया था। सोमवार को फिर से पाइप लाइन फूट गई।

इसके कारण मदर टेरेसा नगर, दीक्षित कॉलोनी, पंचमुखी कॉलोनी, आईटीआई क्षेत्र में दो दिन से पानी नहीं आ रहा है। क्षेत्र में टैंकर के जरिए पानी सप्लाई करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन सभी क्षेत्रों में टैंकर नहीं पहुँच पा रहे हैं।

कई क्षेत्रों में गहराया जलसंकट- भीषण गर्मी में शहर के कई क्षेत्रों में जलसंकट गहराने लगा है। बर्न कंपनी और छुई खदान क्षेत्र में पानी आना बंद हो गया है। हालत यह है कि यहाँ पर लोगों को दूर-दराज से पानी लाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

यहाँ रहने वाले लोगों का कहना है कि पिछले तीन दिन से उनके क्षेत्र के नलों में पानी नहीं आ रहा है। नगर निगम की ओर से टैंकर भी नहीं भेजे जा रहे हैं। इसी तरह पहाड़ी क्षेत्र सिद्धबाबा और देवताल में भी पानी आना कम हो गया है। इससे क्षेत्र में पानी की किल्लत हो गई है। लोगों का कहना है कि गर्मी शुरू होते ही पानी की टंकी कम भरी जा रही है। इसके कारण पानी नहीं मिल पा रहा है।

पानी खरीदकर पी रहे लोग-

क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि भीषण गर्मी में पाइप लाइन फूटने के कारण लोगों को पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है। नगर निगम के अधिकारियों को फोन करने के बाद भी टैंकर नहीं भेजे जा रहे हैं। इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है।

दीनदयाल वार्ड में पाइप लाइन का सुधार कार्य शुरू कर दिया गया है। गर्मी के कारण पानी की डिमांड बढ़ गई है। इसके कारण कुछ क्षेत्रों में परेशानी हो रही है।

-कमलेश श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री

Tags:    

Similar News