जबलपुर: सुबह-शाम बारिश का दौर, 6 से असली शवाब पर आएगी सर्दी
विंटर सीजन में अब तक दर्ज हो चुकी एक इंच के करीब बारिश
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
शहर और आसपास के एरिया में सुबह और शाम के समय रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। गुरुवार को दिन की शुरुआत में बारिश हुई तो शाम होते ही एक बार फिर हल्की बारिश हुई। इस विंटर सीजन में हाल ही में हुई बारिश को मिलाकर अब तक लगभग एक इंच के करीब बारिश दर्ज हो चुकी है। मौसम वैज्ञानिक देवेन्द्र तिवारी के अनुसार उत्तर पश्चिमी राजस्थान के ऊपर चक्रवातीय असर है। इसी तरह अरब सागर से नमी आ रही है, बंगाल की खाड़ी में कम दबाव आगे बनेगा, जिससे आगे भी हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम 5 दिसंबर के बाद क्लियर होगा और 6 से पूरा वेदर क्लियर होने से तापमान में गिरावट आएगी।
बादलों से रात में सर्दी कम
दिन में हल्की बारिश से दिन का तापमान कम दर्ज हो रहा है, तो रात के समय बादलों से तापमान में बढ़त दर्ज हो रही है।