जबलपुर: कदम एवं दैनिक भास्कर बीजारोपण अभियान के मुख्य समारोह में प्रतिभागियों को मिलेेंगे ढेरों पुरस्कार
- मुख्य समारोह की तैयारियाँ पूर्ण, बच्चे हैं उत्साहित
- 50 रजिस्ट्रेशन काउंटर्स पर बच्चों के पौधों का रजिस्ट्रेशन होगा
- डॉ. कैलाश गुप्ता द्वारा प्रथम पुरस्कार 1 लाख रुपए प्रदान किया जाएगा
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। कदम संस्था एवं दैनिक भास्कर के बीजारोपण अभियान में मुख्य समारोह की तैयारी को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम रानी दुर्गावती संग्रहालय में आयोजित हुआ। शिवाजी मैदान में आने वाले हजारों बच्चों के रजिस्ट्रेशन को लेकर एक आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया।
कदम संस्था के संस्थापक योगेश गनोरे, संगठक पंकज गोस्वामी, प्रशिक्षण प्रभारी विजय केसरवानी, कदम के 125 सदस्यों व सभी प्रभारियों की बैठक में मौजूदगी रही। बीजारोपण अभियान प्रभारी गुरमीत कपूर ने बताया कि समारोह के दौरान जहाँ बच्चों की सुरक्षा के लिए 150 वाॅलंटियर तैनात किए जा रहे हैं। वहीं 50 रजिस्ट्रेशन काउंटर्स पर बच्चों के पौधों का रजिस्ट्रेशन होगा। दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक पौधों का रजिस्ट्रेशन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे।
दोपहर 2 बजे से शाम 4:00 बजे तक पुरस्कार वितरण एवं मुख्य समारोह होगा। 21 जनवरी को होने जा रहे समारोह में मुख्य अतिथि महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू रहेंगे। अध्यक्षता मुख्य संरक्षक कदम डॉ. कैलाश गुप्ता करेंगे। विशेष आमंत्रित अतिथि कैंट विधायक अशोक रोहाणी हैं। विशिष्ट अतिथि नगर निगम अध्यक्ष रिंकुज विज, नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल रहेंगे। अभियान के संयोजक बलदीप सिंह मैनी ने बताया कि डॉ. कैलाश गुप्ता द्वारा प्रथम पुरस्कार 1 लाख रुपए प्रदान किया जाएगा।
द्वितीय पुरस्कार में 2 कम्प्यूटर, राज्य सभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा द्वारा प्रदान किए जाएँगे। जॉय स्कूल के संचालक अखिलेश मेबन द्वारा माता विमला ग्रेस मेबन की स्मृति में 11 बच्चों में प्रत्येक काे 11 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं 125 बच्चों को ट्राॅली बैग पुरस्कार एवं 50 बच्चों को साइकिल प्रदान की जाएगी। बीजारोपण अभियान में अपने बच्चों के साथ कार्यक्रम स्थल पर आने वाले माता-पिता को भी पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। पेंटिंग प्रतियोगिता एवं साइकिल रैली में भाग लेने वाले सभी बच्चों को लकी ड्राॅ के माध्यम से अलग से पुरस्कार दिया जाएगा।
इसका रखें ध्यान: अभियान में लकी ड्राॅ के माध्यम से निकलने वाले सभी पुरस्कारों की घोषणा के बाद कोई भी बच्चा अनुपस्थित रहता है तो उसका पुरस्कार तुरंत निरस्त कर दिया जाएगा एवं शीघ्र दूसरा पुरस्कार निकाला जाएगा।