तीन दिन तक प्रवेशोत्सव: डेढ़ माह की छुटि्टयाँ खत्म, आज से गुलजार हुए शासकीय स्कूल
- खिलाड़ी, साहित्यकार और बिजनेसमैन देंगे टिप्स, जनप्रतिनिधि भी पहुँचेंगे
- रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
- प्रवेश उत्सव की तरह की इस बार की शिक्षा व्यवस्था भी कुछ खास है।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। तकरीबन डेढ़ महीने के लंबे अवकाश के बाद मंगलवार से स्कूल खुलने जा रहे हैं। शासकीय शालाओं में आज मंगलवार से ही तीन दिवसीय प्रवेश उत्सव की शुरुआत होने जा रही है।
खास बात यह है कि इस बार प्रशासन के अधिकारी भी बच्चों का स्वागत और उनकी हौसला-अफजाई करेंगे। इस बार का प्रवेशोत्सव कई तरह से खास रहने वाला है। प्रवेशोत्सव के शुभारंभ पर बच्चों के बीच सांसद, विधायक, महापौर, पार्षद, जिला पंचायत अध्यक्ष पहुँचेंगे।
तीनों दिन अलग-अलग तरह की गतिविधियाँ की जाएँगी। प्रवेशोत्सव में विद्यार्थियों के साथ अभिभावकों को भी जोड़ा जा रहा है। प्रवेशोत्सव के दौरान विद्यार्थियों को साल भर स्कूल आने के लिए प्रेरित भी किया जाएगा।
अपने-अपने क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करने वाले खिलाड़ी, साहित्यकार, समाजसेवी और बिजनेसमैन बच्चों के बीच पहुँचेंगे और अपने अनुभव साझा करेंगे। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी और डीपीसी योगेश शर्मा ने जनप्रतिनिधियों तथा अन्य एक्सपर्ट्स से बाकायदा अपील भी जारी की है।
एडमिशन पर होगा पेरेन्ट्स का सम्मान
स्कूल के बाहर रहे चिन्हित बच्चों के प्रवेश पर उनके अभिभावकों का स्कूल में स्वागत किया जाएगा। 19 जून को स्कूलों में अभिभावकों के साथ स्कूल में संचालित गतिविधियों के बारे में चर्चा की जाएगी,
जिसमें प्रमुख रूप से कक्षावार, विषयखण्ड, शैक्षणिक कैलेण्डर, अध्ययन-अध्यापन प्रक्रिया, अभिभावक-शिक्षक बैठकों, सह शैक्षणिक गतिविधियों, स्कूल में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी।
1757 सरकारी स्कूलों में से 82 में अब नर्सरी की भी पढ़ाई
प्रवेश उत्सव की तरह की इस बार की शिक्षा व्यवस्था भी कुछ खास है। जिले के 1757 सरकारी स्कूलों में से 82 स्कूलों में इस शैक्षणिक सत्र से नर्सरी की शिक्षा भी हासिल हो सकेगी। इससे पहले तक स्कूलों में सिर्फ पहली कक्षा से ही दाखिला होता रहा है।
जानकारों का कहना है कि अब तक नर्सरी और केजी की शिक्षा के लिए अभिभावकों को निजी स्कूलों पर भी निर्भर रहना पड़ता था। नए सेटअप से व्यवस्थाएँ ज्यादा बेहतर हो सकेंगी। नर्सरी में प्रवेश 1 जुलाई से शुरू हो जाएगा।
बाद में खुलेंगे कई निजी स्कूल
दूसरी तरफ निजी स्कूल प्रबंधनों की ओर से देर शाम अभिभावकों के पास एसएमएस पहुँचे जिसमें कहा गया कि स्कूल खुलने की तारीख बाद में बताई जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी का कहना है कि सरकारी स्कूल मंगलवार से खुल रहे हैं वहीं निजी स्कूलों की अपनी व्यवस्था व अपना प्रबंधन है। वे अपनी व्यवस्थाओं के अनुसार स्कूल खुलने की तारीख तय कर सकते हैं।
रादुविवि: पीजी में प्रवेश के लिए शुरू हुए पंजीयन
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रशासन ने संशोधित प्रवेश कार्यक्रम जारी किया है, जिसमें पंजीयन 26 जून तक चलेंगे। दस्तावेजों का सत्यापन भी इसी दौरान 27 जून तक होंगे।
3 जुलाई को आवेदन के आधार पर सीट का आवंटन हाेगा। 8 जुलाई तक विद्यार्थियों को निर्धारित शुल्क अदा करना होगा। एमपी ऑनलाइन के नोडल अधिकारी डाॅ. आरके गुप्ता ने बताया कि प्रवेश के लिए दस्तावेजों का सत्यापन विद्यार्थियों को संबंधित विभाग में करवाना होगा।
सीट आवंटन के बाद विद्यार्थी निर्धारित तिथि तक अपना प्रवेश निरस्त भी करवा सकता है। 9 जुलाई को विभागों में पाठ्यक्रम के अनुरूप रिक्त सीट की जानकारी दी जाएगी, ताकि दोबारा विद्यार्थी प्रवेश के लिए आवेदन कर पाएँ।