जबलपुर: सरकारी स्कूलों में भी खुलेंगी नर्सरी और केजी, इस सत्र में 15 जून से होगी शुरुआत

  • 3 से 4 वर्ष तक के बच्चे चिन्हित होंगे, पहले फेज में शामिल हुए जिले के 47 स्कूल
  • कक्षाओं में एडमिशन की उम्र क्रमश: 4 से 5 और 5 से 6 वर्ष है।
  • छोटे बच्चों के खेलने के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध रहेंगे।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-04-04 14:15 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। सरकारी स्कूलों में अब नर्सरी क्लासेस भी लगाई जाएँगी। खास बात यह है कि शिक्षा विभाग में यह बड़ा बदलाव इसी शैक्षणिक सत्र से होने जा रहा है। जिले के 47 स्कूलों को इसके लिए चयनित किया गया है।

जिनमें 15 जून से नर्सरी की क्लासेस लगेंगी। पहली बार सरकारी स्कूलों में अब प्री-प्राइमरी के तहत नर्सरी में भी एडमिशन होंगे। अब तक केजी-1 और केजी-2 में एडमिशन होते रहे हैं। इन कक्षाओं में एडमिशन की उम्र क्रमश: 4 से 5 और 5 से 6 वर्ष है।

लिहाजा, नर्सरी के लिए इससे कम उम्र के बच्चों को चिन्हित किया जाएगा।

शिक्षक तलाशेंगे कहाँ कितने बच्चे

प्री-प्राइमरी कक्षाएँ जिन स्कूलों में लगेंगी उनके अंतर्गत आने वाले 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को चिन्हित करने का काम संबंधित स्कूल के प्रमुख का होगा। इस काम में शिक्षक लगाए जाएँगे जो यह देखेंगे कि उनके क्षेत्र में ऐसे कितने बच्चे हैं जिन्हें नर्सरी, केजी-1 और केजी-2 में एडमिशन दिया जा सकता है।

खेलकूद की जगह पर क्लासेस

जानकारों का कहना है कि नर्सरी की कक्षाएँ स्कूल के उस हिस्से में लगाई जाएँगी जहाँ छोटे बच्चों के खेलने के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध रहेंगे। निर्देश हैं कि इसी के साथ इन कक्षाओं के संचालन के लिए दो अलग कमरों की व्यवस्था भी होनी चाहिए।

खास बात यह है कि इनकी जिम्मेदारी ऐसे शिक्षकों को दी जाएगी जिनकी उम्र 52 वर्ष से कम हो और वे बच्चों के साथ गतिविधि करने में रुचि रखते हों।

Tags:    

Similar News