जबलपुर: स्वास्थ्य बीमा का लाभ नहीं दिया और पूरा भुगतान भी नहीं कर रहे
- आरोप: एसबीआई लाइफ के अधिकारियों ने कर दिया गोलमाल
- बीमा कंपनी से संपर्क किया गया पर जिम्मेदारों के द्वारा परीक्षण कराकर राशि दिलाने की बात कही गई है
- पालिसी के दौरान जो राशि उन्होंने जमा की थी वहीं कंपनी ने वापस की
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। मध्यमवर्गीय परिवार एक उम्मीद के साथ बीमा कराता है पर बीमा कंपनियाँ उनके साथ गोलमाल करने में लगी हुई हैं। उन्हें स्वास्थ्य लाभ भी नहीं मिल रहा और पॉलिसी पूरी होने पर बोनस, ब्याज की राशि भी नहीं दी जा रही है।
परेशान होकर बीमित कोर्ट में केस लगाने की तैयारी में है। ऐसी ही शिकायत मध्य प्रदेश जबलपुर शहपुरा मगरमुँहा निवासी धर्मेन्द्र सिंह परिहार ने की है। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी से बीमा कराया हुआ है।
एजेंट व बीमा अधिकारियों के द्वारा अनेक वादे किए गए। वे पॉलिसी क्रमांक 35124923201 का प्रीमियम प्रतिवर्ष देते आ रहे थे। बीमा कंपनी के अधिकारियों ने स्वास्थ्य लाभ के साथ पॉलिसी पूरी होने पर बोनस व ब्याज के साथ राशि लौटाने का वादा किया। उन्होंने स्वास्थ्य बीमा का लाभ नहीं लिया और पॉलिसी पूरी होने पर बीमा कंपनी से पूरी राशि देने के लिए कहा तो कंपनी ने बोनस व ब्याज की राशि नहीं दी और सालों में पालिसी के दौरान जो राशि उन्होंने जमा की थी वहीं कंपनी ने वापस की।
बीमित का आरोप है कि उसके साथ गोलमाल किया गया है। वहीं बीमा कंपनी से संपर्क किया गया पर जिम्मेदारों के द्वारा परीक्षण कराकर राशि दिलाने की बात कही गई है।
इन नंबरों पर बीमा से संबंधित समस्या बताएँ-
स्वास्थ्य बीमा से संबंधित किसी भी तरह की समस्या आपके साथ भी है तो आप दैनिक भास्कर मोबाइल नंबर - 9425324184, 9425357204 पर बात करके प्रमाण सहित अपनी बात दोपहर 2 से शाम 7 बजे तक रख सकते हैं। संकट की इस घड़ी में भास्कर द्वारा आपकी आवाज को खबर के माध्यम से उचित मंच तक पहुँचाने का प्रयास किया जाएगा।