जबलपुर: ओपीडी की टाइमिंग को लेकर एनएचएम सख्त, सुबह 9 से शाम 5 बजे तक देनी होंगी सेवाएँ
- सिविल डिस्पेंसरी व अन्य केंद्रों के लिए आदेश जारी
- जिला स्वास्थ्य विभाग भी उपरोक्त आदेश को लेकर गंभीर है।
- अधिकारी शिकायत मिलने पर कार्रवाई की बात कह रहे हैं।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। डॉक्टरों के ओपीडी में देर से पहुँचने और समय से पहले ही निकल जाने की शिकायतें बार-बार सामने आने को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने गंभीरता से लिया है।
एनएचएम ने सख्ती दिखाते हुए ओपीडी टाइमिंग को लेकर आदेश जारी किया है। सोमवार को जारी आदेश के मुताबिक शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम केे अंतर्गत संचालित शहरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, आयुष्मान आरोग्य मंदिर, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक, सिविल डिस्पेंसरी आदि में ओपीडी सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित की जानी है, वहीं इन स्वास्थ्य संस्थाओं में लंच टाइम दो. 1:30 बजे से 2:00 बजे तक निर्धारित रहेगा। जिला स्वास्थ्य विभाग भी उपरोक्त आदेश को लेकर गंभीर है। अधिकारी शिकायत मिलने पर कार्रवाई की बात कह रहे हैं।
ओपीडी का समय 9 बजे से 5 बजे तक ही है, जो चिकित्सक देरी से पहुँच रहे हैं अथवा जल्दी जा रहे हैं, उनके खिलाफ शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
-डॉ. संजय मिश्रा, सीएमएचओ
मरीजों को करना पड़ता है इंतजार
जानकारी के अनुसार ओपीडी में चिकित्सकों के पहुँचने का समय पूर्व से 9 बजे निर्धारित है, लेकिन अक्सर ऐसा देखा जाता है कि चिकित्सक निर्धारित समय पर नहीं पहुँचते, जिसके चलते मरीजों को इंतजार करना पड़ता है।
इसी तरह ओपीडी खत्म होने का समय शाम 5 बजे तक का है, लेकिन कई स्वास्थ्य केंद्रों में 3 बजे के बाद सन्नाटा पसर जाता है।