जबलपुर: नेशनल इंश्योरेंस कंपनी की टीपीए एरिक्शन बीमा प्राइवेट लिमिटेड नहीं दे रही क्लेम
- आरोप: वही दस्तावेज बार-बार माँग रहे जो जमा कर चुके
- बीमित ने इलाज के बाद अस्पताल से मिले बिल व रिपोर्ट बीमा कंपनी में सबमिट की।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। सालों प्रीमियम जमा करने के बाद भी बीमित को अस्पताल में कैशलेस नहीं किया जाता है। बिल सबमिट करने पर बीमित को क्लेम भी नहीं दिया जाता है। टीपीए कंपनी के जिम्मेदार भी गोलमाल जवाब देकर बचते नजर आते हैं।
ऐसी ही शिकायत कटनी निवासी विकास पांडे ने की है। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि नेशनल इंश्योरेंस कंपनी का बीमा बैंक ऑफ बड़ौदा से कराया था। प्रतिवर्ष बीमा कंपनी को प्रीमियम भी जमा करते आ रहे हैं। मई 2024 में हाथ की सर्जरी निजी अस्पताल में करानी पड़ी।
इलाज के दौरान बीमा कंपनी को कैशलेस के लिए मेल किया। मेल करने पर बीमा कंपनी के टीपीए एरिक्शन बीमा प्राइवेट लिमिटेड ने कैशलेस रिजेक्ट कर दिया। बीमित को अपने खर्च पर इलाज कराना पड़ा।
बीमित ने इलाज के बाद अस्पताल से मिले बिल व रिपोर्ट बीमा कंपनी में सबमिट की। पॉलिसी क्रमांक 251100502310000171 का भुगतान जल्द करने का वादा एरिक्शन टीपीए कंपनी के अधिकारियों ने किया पर अब टीपीए के जिम्मेदार यह कह रहे हैं कि डिस्चार्ज समरी में सील और हस्ताक्षर नहीं हैं इसलिए आपको क्लेम नहीं दिया जाएगा।
बीमित ने सारे दस्तावेज अस्पताल से सत्यापित कराकर दिए पर जिम्मेदार कोई जवाब नहीं दे रहे हैं। वहीं कंपनी प्रवक्ता से संपर्क किया पर कंपनी का पक्ष नहीं मिल सका।
इन नंबरों पर बीमा से संबंधित समस्या बताएँ
स्वास्थ्य बीमा से संबंधित किसी भी तरह की समस्या आपके साथ भी है तो आप दैनिक भास्कर मोबाइल नंबर - 9425324184, 9425357204 पर बात करके प्रमाण सहित अपनी बात दोपहर 2 से शाम 7 बजे तक रख सकते हैं।