जबलपुर: ननि अमले ने अंधमूक बायपास से हटाए 22 अवैध अतिक्रमण

  • कछपुरा हॉकर्स जोन में शिफ्ट किए गए दुकानदार
  • ट्रक चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की गई।
  • गुलौआ चौक को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-17 14:19 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।  नगर निगम ने गुरुवार को हाईकोर्ट के आदेश के परिपालन में अंधमूक बायपास से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान 22 अतिक्रमण हटाए गए। इसके साथ ही सर्विस रोड पर अनधिकृत रूप खड़े किए गए ट्रकों को हटाया गया।

ट्रक चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की गई। सहायक अतिक्रमण अधिकारी सागर बोरकर ने बताया कि गुरुवार को गुलौआ चौक को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया। यहाँ पर दुकान लगाने वालों को कछपुरा हॉकर्स जोन में शिफ्ट किया गया।

दुकानदारों को चेतावनी दी गई है कि दोबारा सड़क पर दुकान लगाने पर उनका सामान जब्त कर लिया जाएगा। मालगोदाम चौक से इंदिरा मार्केट, व्हीकल मोड रांझी से बड़ा पत्थर और एमएलबी स्कूल के समीप सड़क पर खड़े वाहनों के मामले में कार्रवाई की गई।

कार्रवाई में नायब तहसीलदार गोरखपुर रश्मि चौधरी, दल प्रभारी बृज किशोर तिवारी, अनुराग सिंह, वीरेंद्र मिश्रा, लक्ष्मण कोरी, राम मूर्ति, जे. प्रवीण, कुलदीप त्रिपाठी, पवन शुक्ला एवं श्रीनिवासु शामिल थे।

Tags:    

Similar News