रुक जाना नहीं योजना: साढ़े 8 हजार से ज्यादा छात्र देंगे परीक्षा

  • 20 मई से शुरू होगी परीक्षा, जिले में बनाए 17 सेंटर
  • बोर्ड परीक्षा में फेल हुए विद्यार्थी इसमें शामिल होकर पास हो सकते हैं।
  • कक्षा 5वीं और 8वीं तथा आईटीआई की परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-18 10:28 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित की गई हायर सेकंडरी और हाईस्कूल परीक्षा में फेल होने वाले विद्यार्थियों के लिए राज्य ओपन स्कूल द्वारा रुक जाना नहीं योजना के तहत परीक्षा आयोजित की जा रही है।

बोर्ड परीक्षा में फेल हुए विद्यार्थी इसमें शामिल होकर पास हो सकते हैं। परीक्षा 20 मई से शुरू हो रही है इसमें जिले के लगभग साढ़े 8 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। इसके लिए 17 परीक्षा केंद्र बनाने की तैयारी की जा रही है।

रुक जाना नहीं तथा आ लौट चलें योजना के तहत 20 मई से 7 जून तक परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए मप्र राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है।

इस दौरान कक्षा 5वीं और 8वीं तथा आईटीआई की परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इन परीक्षाओं से संबंधित विभिन्न जिलों में आने वाली समस्याओं के निदान के लिए राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम भी बनाया गया है।

Tags:    

Similar News