सगाई के बाद 11 लाख की डिमांड कर तोड़ी शादी
मदन महल थाने में ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज
डिजिटल डेस्क जबलपुर। मदन महल थाने में 28 वर्षीय युवती की शिकायत पर दहेज में 11 लाख की डिमांड कर शादी तोडऩे वाले ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पीडि़त युवती का कहना था कि सगाई के बाद ससुराल वालों ने शादी तोडऩे की बात कही, जिसके बाद मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुँचा, लेकिन समझौता नहीं हुआ और वह थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुँची।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मूलत: महाराष्ट्र अमरावती की रहने वाली युवती वर्तमान में गोरखपुर थाना क्षेत्र में अपनी नानी के घर पर रह रही है। उसका विवाह गंगा सागर अखाड़े के पास रहने वाले रोहित राजपूत से तय हुई थी। 3 दिसम्बर 2023 को सगाई हुई और 31 दिसम्बर को शादी होने की बात तय हुई थी। सगाई के बाद परिजनों ने कार्यक्रम की तैयारियों के लिए बुकिंग कर दी। इस बीच सगाई के कुछ दिन बाद रोहित की बहन रश्मि ने युवती के परिजनों को फोन कर शादी की तैयारियाँ बंद करने के लिए कहा। इसकी शिकायत युवती द्वारा परिवार परामर्श केंद्र को की गयी थी। वहाँ रोहित की माँ निर्मला और बहन ने युवती पर आरोप लगाए। पीडि़ता का कहना था कि शादी के लिए 11 लाख रुपए की माँग की जा रही थी।