जबलपुर: सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी सहित कई ट्रेनें हुईं निरस्त
- वृद्ध को आया अटैक, चलती ट्रेन से गिरा हैड कांस्टेबल
- इतवारी-रीवा और अमरकंटक एक्सप्रेस में दो अलग-अलग हादसे
- 24 घंटे में रेलवे द्वारा तत्काल मदद कर दो यात्रियों की जान बचाई गई है
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा जबलपुर मंडल के कटनी-सिंगरौली रेलखंड पर दोहरीकरण रेल लाइन को जाेड़ने के लिए छतैनी, ब्यौहारी, दुबरी कलाँ और विजयसोता स्टेशनों पर प्री-एनआई व नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है, जिसके चलते पश्चिम मध्य रेल से प्रारंभ व टर्मिनेट होने और गुजरने वाली सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी सहित कई ट्रेनों को निरस्त किया जा रहा है।
पमरे मुख्यालय के अनुसार जबलपुर-सिंगरौली इंटरसिटी 9 से 24 फरवरी तक व सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 10 से 25 फरवरी तक निरस्त रहेगी। इसके अलावा निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस 12 व 19 फरवरी को, सिंगरौली-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 11 व 18 फरवरी को, हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस 12 व 19 फरवरी को, संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस 9, 16 व 23 फरवरी को, अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस 11, 18 एवं 25 फरवरी को दोनों दिशाओं में तीन-तीन ट्रिप रद्द रहेंगी।
रेल मंडल द्वारा चलती ट्रेन में किसी प्रकार के हादसे पर यात्री की जान बचाने हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसी तरह बीते 24 घंटे में रेलवे द्वारा तत्काल मदद कर दो यात्रियों की जान बचाई गई है।
एक वाकया इतवारी से रीवा जा रही ट्रेन में हुआ, जिसमें एक वृद्ध को हार्ट अटैक आ गया, उक्त वृद्ध की मदद कर जान बचाई गई। इसी प्रकार दूसरी घटना अमरकंटक एक्सप्रेस की है, जिससे एक हैड कांस्टेबल गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे भी उपचार मुहैया कराया गया।
इस संबंध में सीनियर डीसीएम विश्वरंजन ने बताया कि जबलपुर रेल मंडल को यात्री द्वारा मोबाइल से रेल मदद एप द्वारा सूचना मिली कि गाड़ी संख्या 11753 के कोच क्रमांक एस 6, बर्थ नंबर 20 में इतवारी से रीवा की यात्रा कर रहे एक 65 वर्षीय बुजुर्ग यात्री जनार्दन पांडे को हार्ट अटैक आ गया।
वह बेहोशी की हालत में है। इस सूचना पर जबलपुर स्टेशन पर उप स्टेशन प्रबंधक वाणिज्य हेमंत पंद्रे एवं डाॅ. प्रवीण कुमार द्वारा आरपीएफ और जीआरपी को सूचना दी गई। इस दौरान मरीज को सीआरपी से प्राथमिक उपचार भी दिया गया, जिससे यात्री होश में आ गया।
इसके बाद एम्बुलेंस से उनके रिश्तेदार बृजेश मिश्रा के साथ विक्टोरिया अस्पताल भिजवाया गया। एक अन्य मामले में रेलवे स्टेशन पिपरिया के पास अमरकंटक एक्सप्रेस नंबर 12853 से पिपरिया चौकी पर पदस्थ जीआरपी के प्रधान आरक्षक शैलेंद्र सिंह चलती ट्रेन से गिर गए।
इस दौरान उन्हें गंभीर चोटें आईं। इस घटना की सूचना मिलते ही रेलवे चिकित्सक डाॅ. आरआर कुर्रे एवं फार्मासिस्ट चेतन के द्वारा तत्काल इलाज किया गया। इसके बाद उन्हें सिविल अस्पताल पिपरिया भिजवाया गया।