Jabalpur News Villagers got scared after seeing 7 dead bodies together, last rites were performed: Jabalpur News एक साथ 7 शव देखकर सहम उठे गाँव वाले, किया गया अंतिम संस्कार

मझगवाँ हादसा: तीन गाँव के लोग मातम में डूबे

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-19 18:28 GMT

Jabalpur News। मझगवाँ थाना क्षेत्र के ग्राम नुंजी के पास सड़क हादसे में एक 4 वर्षीय मासूम बालक सहित 7 लोगांे की मौत हो गयी। गुरुवार की सुबह पीएम के बाद सभी शवों को उनके गाँव ले जाया गया। शवों को देखकर गाँव के लोग सहम उठे और हर आँख नम हो गयी। मरने वालों में प्रतापपुर के 3 व उसके पास के गाँव ढकरवाह के 3 व 1 देवरी का बताया जा रहा है। मुक्तिधाम में मासूम बालक को छोड़कर एक साथ 6 चिताएँ जलती देख लोगों की आँखंे नम हो गयीं। हादसे को लेकर हर घर में मातम का माहौल रहा और दोपहर तक एक भी घर में चूल्हा नहीं जला। ज्ञात हो कि बुधवार को लोडिंग आॅटो क्रमांक एमपी 20 एलबी 0237 को ब्लू डस्ट लोड टिपर ट्रक क्रमांक एमपी 53 एचए 1986 के चालक ने टक्कर मार दी थी। इस हादसे में प्रतापपुर के करण कोल, शिवा कोल, उषा कोल, देवरी नवीन की रानू बाई, ढकरवाह के शोभा कोल उसकी पत्नी कल्लू बाई व 4 वर्षीय बेटे भूरा कोल की मौत हो गयी थी। वहीं 12 लोग घायल हुए थे। हादसे में घायल ट्रक चालक ओमकार द्विवेदी का पैर फ्रैक्चर हो गया था जिसे गिरफ्तार कर लिया गया था।

माँ की गोद में मृत मिला मासूम

हादसे के दौरान लोडिंग आॅटो में सवार कल्लू कोल पति शोभा कोल अपने 4 साल के मासूम बच्चे को गोद में लेकर बैठी थी। इस हादसे में तीनों की मौत हो गयी। कल्लू व उसका बेटा भूरा लोडिंग वाहन के नीचे दब गए थे। उन्हें जब बाहर निकाला गया तो मासूम बालक अपनी माँ की गोद में मृत मिला।

आर्थिक सहायता प्रदान की

हादसे के बाद प्रतापपुर पहुँचीं कांग्रेस की पूर्व राज्य मंत्री कौशल्या गोंटिया ने मृतकों के परिजनों से भेंट कर उन्हें ढाँढस बंधाया और मृतकों के परिजनों को 5-5 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की। प्रतापपुर सरपंच अखिलेश बाई व नरेश दाहिया ने 3-3 हजार, देवरी नवीन के सरपंच इंद्रा अमित पटैल ने देवरी की मृतका रानू बाई के परिजनों को 5 हजार की सहायता राशि प्रदान की। 

Tags:    

Similar News