Jabalpur news.: Jabalpur news। किश्त जमा करने के विवाद पर की थी रिकवरी एजेंट की हत्या

संजीवनी नगर पुलिस ने पिता-पुत्र सहित तीन काे किया गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-26 18:14 GMT

Jabalpur news।  संजीवनी नगर थाना क्षेत्र स्थित कुंगवा में 24 िसतंबर को निजी फायनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट की अंधी हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने पिता-पुत्र सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से की गई पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ कि फायनेंस कंपनी से बाइक फायनेंस कराने और किश्त न जमा करने की बात को लेकर विवाद होने पर रिकवरी एजेंट की हत्या की गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शाहीनाका निवासी राहुल लोधी उम्र 31 वर्ष एक िनजी फायनेंस कंपनी में रिकवरी एजेंट था। 24 सितम्बर की शाम ग्राम कुंगवा के पास उसकी रक्तरंजित लाश बरामद की गई थी। अज्ञात आरोपियों द्वारा सिर कुचलकर उसकी हत्या की गई। इस मामले की जाँच के दौरान पता चला कि ग्राम कुंगवा निवासी अमन चौधरी ने कुछ माह पूर्व एक बाइक फायनेंस कराई थी। उसकी किश्त नहीं जमा होने को लेकर मृतक की अमन चौधरी से बहस हुई थी। जिसके चलते अमन ने अपने बड़े पिता रामचरण चौधरी के बेटे उदय चौधरी के साथ मिलकर राहुल की हत्या का प्लान बनाया था। घटना दिनांक को राहुल जब किश्त लेने कुंगवा

पहुँचा तो अमन और उदय ने पहले सब्बल से हमला कर उसे घायल किया, फिर सिर पर पत्थर पटककर उसकी हत्या कर दी। हत्या की जानकारी लगने पर अमन के बड़े पिता रामचरण ने साक्ष्य छिपाने में आरोपियों की मदद की। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जिन्होंने वारदात करना कबूल किया है। उनकी निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त सब्बल व अन्य सामग्री जब्त की गई है। पी-3

Tags:    

Similar News