Jabalpur News: कालीघाट में नहाते वक्त दो दोस्त डूबे, मचा हड़कम्प
- घूमने का प्लान बनाकर गए थे पाँच दोस्त
- पुलिस व एसडीआरएफ ने शुरू की तलाश, नहीं चला कोई पता
- देर शाम तक डूबने वाले दोनों दोस्तों का कुछ पता नहीं चल सका।
Jabalpur News: गौरीघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत भटौली के समीप स्थित कालीघाट मेें सोमवार को घूमने व नर्मदा दर्शन का प्लान बनाकर गए छोटा फुहारा क्षेत्र से 5 दोस्तों में से दो स्नान के दौरान तेज बहाव में बह गए। घटना की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में लोग तट पर एकत्रित हो गए। गोताखोर भी पहुँच गए लेकिन काफी तलाश के बाद भी देर शाम तक उनका कुछ पता नहीं चल सका। हादसे से लोग द्रवित हैं।
गोहलपुर थाना पुलिस के अनुसार छोटा फुहारा, सूजीपुरा रोड निवासी 17 वर्षीय पीयूष सेन और 20 वर्षीय रोहित सूर्यवंशी अपने 3 अन्य साथियों सहित दोपहर करीब 2 बजे नर्मदा दर्शन के लिए पहुँचे थे। देर रात भ्रमण करने के उपरांत वे सभी नहाने के लिए घाट पर पहुँचे। कुछ देर बाद उक्त पाँचों दोस्त जब स्नान करने लगे, तभी इनमें से पीयूष सेन एवं रोहित सूर्यवंशी तेज बहाव में बहने लगे। उन्हें बहता देख 3 अन्य दोस्तों में चीख-पुकार मच गई और समय रहते वे तीनों तत्काल नदी से बाहर आ गए लेकिन पीयूष और रोहित पानी में ही समा गए। हादसे की जानकारी लगने पर पहुँची पुलिस, एसडीआरएफ और क्षेत्रीय गोताखोरों द्वारा उक्त बालकों की खोजबीन शुरू की गई।
आज सुबह फिर शुरू की जाएगी सर्चिंग
देर शाम तक डूबने वाले दोनों दोस्तों का कुछ पता नहीं चल सका। अँधेरा होने की वजह से खोजबीन में दिक्कत हो रही थी। जिसके चलते मंगलवार की सुबह पुन: यहाँ सर्चिंग अभियान शुरू करने का निर्णय लिया गया है।
अभी तेज है नर्मदा का प्रवाह, सावधानी जरूरी
गौरीघाट थाना प्रभारी एसआर मरावी का कहना है कि इस वर्ष अच्छी बारिश होने के कारण नर्मदा नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है। प्रवाह भी अभी काफी तेज है। इसी कारण यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। गोताखोरों द्वारा बच्चों की तलाश की जा रही है।