Jabalpur News: यातायात व्यवस्थित करने 50 जगह बनेगी पार्किंग
- नगर निगम ने तैयार की योजना, जल्द ही एमआईसी में रखा जाएगा प्रस्ताव
- योजना को एमआईसी की बैठक में प्रस्तुत किया जाएगा।
- 20 जगह पर चार पहिया वाहनों के लिए और 13 जगह मिश्रित पार्किंग बनाने का प्रस्ताव है।
Jabalpur News: शहर के यातायात को व्यवस्थित करने के लिए नगर निगम ने 50 स्थानों पर पार्किंग बनाने की योजना तैयार की है। सभी पार्किंग पेड होगी। इसमें 17 जगह दोपहिया वाहनों के लिए, 20 जगह पर चार पहिया वाहनों के लिए और 13 जगह मिश्रित पार्किंग बनाने का प्रस्ताव है।
इसके लिए जल्द ही एमआईसी में प्रस्ताव रखा जाएगा। शहर में यातायात और पार्किंग की समस्या विकराल होती जा रही है। शहर के मुख्य बाजारों में वाहन पार्किंग के लिए जगह नहीं है। जबलपुर के तत्कालीन कलेक्टर ने 28 जून 2014 को शहर के मुख्य बाजारों में 50 जगह पार्किंग के लिए जगह का चयन किया था, सभी जगह पेड पार्किंग बनाई जानी थी, लेकिन 10 साल तक इस योजना पर अमल नहीं हो पाया।
भोपाल में लागू हो चुकी है योजना- भोपाल नगर निगम द्वारा मुख्य बाजारों में पेड पार्किंग की योजना लागू की जा चुकी है। इससे यातायात व्यवस्था में काफी सुधार आया है।
यातायात व्यवस्था के सुधार के लिए शहर के 50 स्थानों पर पेड पार्किंग की व्यवस्था के लिए योजना तैयार की जा रही है। योजना को एमआईसी की बैठक में प्रस्तुत किया जाएगा।
-प्रीति यादव, निगमायुक्त
20 स्थानों पर होगी चारपहिया वाहनों की पार्किंग
नगर निगम मुख्यालय के दोनों तरफ, तैयब अली चौक के समीप 2 जगह, रसल चौक के आसपास 3 जगह, चौथा पुल के आसपास 2 जगह, नौदराब्रिज के समीप 3 जगह, मालवीय चौक एक जगह, सिविक सेंटर 2 जगह, कलेक्ट्रेट के सामने एक जगह, गोरखपुर में 3 जगह, मॉडल रोड पर एक जगह और पुलिस कंट्रोल रूम के समीप एक जगह चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग बनाई जाएगी।
13 स्थानों पर होगी मिश्रित पार्किंग
सिविक सेन्टर में 2 जगह, रद्दी चौकी से अधारताल के बीच दोनों तरफ, रांझी मुख्य मार्ग पर एक जगह, रद्दी चौकी से दमोहनाका के बीच दोनों तरफ, रानीताल से यादव कॉलोनी मार्ग पर दोनों तरफ, श्रीनाथ की तलैया, गोलबाजार में चारों तरफ, बड़ा फुहारा के आसपास, गोलबाजार से लार्डगंज जाने वाले मार्ग पर, विक्टोरिया अस्पताल रोड, पुलिस कंट्रोल रूम के सामने मिश्रित पार्किंग बनाई जाएगी।
17 जगह बनेगी दोपहिया वाहनों के लिए पार्किंग-
रसल चौक के आस-पास 7 जगह, क्रिश्चियन स्कूल के समीप एक जगह, सिविक सेन्टर 2 जगह, नौदराब्रिज में 3 जगह, मालवीय चौक पर एक जगह और गोरखपुर में 3 जगह दोपहिया वाहनों के लिए पार्किंग बनाई जाएगी।