Jabalpur news.: Jabalpur news । रिश्वत माँगने वाले जीआईएफ वर्क्स मैनेजर के खिलाफ एफआईआर
सीबीआई ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज किया मामला
Jabalpur news । ग्रे आयरन फाउंड्री (जीआईएफ) के वर्क्स मैनेजर द्वारा कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र के बदले एक लाख रुपए की रिश्वत माँगे जाने के मामले में सीबीआई द्वारा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। सीबीआई द्वारा नागपुर से मुख्य सतर्कता अधिकारी कार्यालय द्वारा भेजे गए पत्र के आधार पर कार्रवाई की गई है।
सूत्रों के अनुसार मेसर्स विनायक सर्विस एजेंसी द्वारा मुख्य सतर्कता अधिकारी को की गई शिकायत में बताया गया कि जीआईएफ जबलपुर को 12 फायरमैन एवं 6 फायर इंजन ड्राइवर प्रदान करने का ठेका दिया गया था। इस कार्य को पूर्ण करने पर एजेंसी को जून 2023 में कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र नहीं प्रदाय किया गया। इस दौरान एजेंसी द्वारा मई व जून 2023 के लिए 16 लाख के बिल जमा किए गए थे, लेकिन कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र नहीं मिलने से बिल पास नहीं हो रहे थे। जीआईएफ के वर्क्स मैनेजर द्वारा प्रमाण पत्र देने के बदले 1 लाख की रिश्वत की माँग की गई थी। आवेदक द्वारा अधिकारी का वीडियो रिकाॅर्ड कर सतर्कता अधिकारी से शिकायत की गई थी। इस मामले में नागपुर से मिले पत्र के अाधार पर सीबीआई ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी अधिकारी के कार्यालय की तलाशी लेते हुए मामले से जुड़े दस्तावेज जब्त किए हैं।