Jabalpur news.: Jabalpur news। कमरे में मिली ट्रिपल आईटीडीएम प्रोफेसर की लाश
खमरिया थाने में मर्ग कायम, जाँच में जुटी पुलिस
Jabalpur news। खमरिया थाना क्षेत्र स्थित डुमना एयरपोर्ट रोड पर ट्रिपल आईटीडीएम परिसर में बनी मल्टी स्टोरी के फ्लैट नंबर 402 में रहने वाले तकनीकी अधिकारी प्रोफेसर अवधेश सिंह उम्र 52 वर्ष की लाश उनके फ्लैट के बेडरूम से बरामद की गई। सूचना पर पहुँची पुलिस का कहना है कि उनकी मौत 5-6 दिन पहले हुई थी। शव पूरी तरह डिकम्पोज हो चुका था। पीएम रिपोर्ट में मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात सुरक्षा अधिकारी जितेंद्र बहादुर सिंह ने थाने में सूचना देकर बताया कि प्रोफेसर अवधेश सिंह मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में तकनीकी अधिकारी थे। वे परिसर में बनी मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के चौथे माले में रहते थे लेकिन कुछ दिनों से नजर नहीं आ रहे थे। उनके पड़ोसी डॉ. दादा साहेब रामटेके की सूचना पर पहुँचकर क्वार्टर का दरवाजा खोला तो अंदर से बदबू आ रही थी। अंदर बेडरूम में प्रो. अवधेश सिंह मृत अवस्था में पड़े हुए थे। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के लिए रवाना किया। वहीं फॉरेंसिक टीम द्वारा उनके फ्लैट की जाँच किए जाने के बाद उसे सील कर दिया गया।
ग्वारीघाट में किया अंतिम संस्कार
उधर विभाग द्वारा मृत प्रोफेसर के परिजनों को सूचना दी गई, जो कि सोमवार को जबलपुर पहुँचे। परिजनों द्वारा पीएम के बाद ग्वारीघाट मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस के अनुसार मृतक के पिता डाॅ. कृपाशंकर परिजनों के साथ यहाँ पहुँचे थे। डाॅ. कृपाशंकर कानपुर के एचबीटीआई विवि के पूर्व कुलपति व कानपुर ट्रिपल आईटीडीएम के पूर्व निदेशक भी थे।
15 साल पहले हुए था तबादला
पुलिस के अनुसार मृतक अवधेश सिंह मूलत: कानपुर के रहने वाले थे। वे अविवाहित थे। करीब 15 साल पहले उनका तबादला ट्रिपल आईटीडीएम जबलपुर मंे हुआ था। यहाँ वे शासकीय क्वार्टर में रहते थे। वहीं पड़ोसियों ने बताया कि वे अपने सहकर्मियों व आस पड़ोस के लोगों से कम बात किया करते थे।
फ्लैट से आ रही थी बदबू
पूछताछ में पड़ोसियो ने बताया कि प्रोफेसर 5-6 दिन से दिखाई नहीं दिए थे। विगत 24 सितम्बर को परीक्षा ड्यूटी में भी वे नहीं पहुँचे थे। रविवार को उनके फ्लैट से बदबू आने के बाद दरवाजा खुलावाया गया तो अंदर अवधेश सिंह मृत मिले। जाँच में यह बात सामने आई है कि कुछ साल पहले उन्हें दिल की बीमारी के कारण स्टंट डाला गया था। जिससे यह आशंक जताई जा रही है कि उनकी मौत हृदयाघात से हुई है, इसका खुलासा पीएम रिपोर्ट मंे हो सकेगा।