जबलपुर: सोने की जगह ड्राइवर ने थमा दी ताँबे की अँगूठी
- गोरखपुर थाना क्षेत्र निवासी महिला के साथ धोखाधड़ी
- पुलिस ने शुरू की आरोपी की खोजबीन
- धारा 406, 420 भादंंवि का मामला दर्ज
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। गोरखपुर थाना में पुराना राेजगार कार्यालय रोड हाथीताल कॉलोनी निवासी 40 वर्षीय आकांक्षा गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनके अनुसार 5 जनवरी को वे मदन महल रोड स्थित अस्पताल में पेट संबंधी इलाज कराने के लिये सुबह करीब 11:30 बजे गई हुई थीं।
इस दौरान डाॅक्टर द्वारा यथाशीघ्र आईसीयू में भर्ती होकर जाँच कराने की सलाह उन्हें दी गई। उनके साथ पति अभिषेक गुप्ता एवं ड्राइवर सुनील रजक भी वहीं पर थे लेकिन आईसीयू रूम में जाने के पूर्व यहाँ मौजूद नर्स द्वारा उन्हें कीमती वस्तुएँ बाहर रखने को कहा गया।
पति को देने ड्राइवर के पास रखवाई थी अँगूठी
पीड़िता का आरोप है कि उनके पति नीचे दवाई लेने के लिए चले गए लेकिन ड्राइवर सुनील वहीं खड़ा हुआ था। इस दौरान शादी में मिली करीब साढ़े 7 ग्राम वजनी सोने की अँगूठी उन्होंने ड्राइवर सुनील रजक को देकर उसे पति अभिषेक गुप्ता को देने के लिए कहा।
पहनकर देखा तो नकली थी अँगूठी| महिला का आरोप है कि डिस्चार्ज होने के बाद पति द्वारा जब उन्हें अँगूठी दी गयी और उन्होंने उसे पहनकर देखा तो वह नकली समझ में आई। इस दौरान अँगूठी की बनावट से भी यह साफ तौर पर दिख रहा था कि वह उनकी मूल अँगूठी नहीं है।
इतना ही नहीं पति व एक रिश्तेदार नरिंदर सिंह मठारू ने जब एक ज्वैलरी शॉप से जाँच कराई तो उक्त अँगूठी ताँबे की निकली और उस पर सोने की परत चढ़ी हुई थी। इस तरह ड्राइवर सुनील रजक द्वारा छलपूर्वक सोने की अँगूठी को बेईमानी पूर्वक बदलकर ताँबे की अँगूठी उन्हें थमा दी गई है।
रिपोर्ट पर धारा 406, 420 भादंंवि का मामला दर्ज कर पुलिस ने आगे की जाँच शुरू कर दी है।