जबलपुर: अवैध माइनिंग रोकने के लिए सूचना तंत्र मजबूत किया जाए
- अवैध माइनिंग रोकने तथा सूचना तंत्र को मजबूत करने पर विशेष ध्यान दिया जाए।
- आपसी समन्वय स्थापित करें और आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण करें।
- समय पर और सही सूचना मिलेगी जिससे अवैध कार्य रोके जा सकेंगे।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। संभाग में कहीं भी अवैध माइनिंग नहीं होनी चाहिए। इसके लिए माइनिंग विभाग रोजाना निरीक्षण कराए और हर क्षेत्र में सूचना तंत्र विकसित किया जाए। इससे समय पर और सही सूचना मिलेगी जिससे अवैध कार्य रोके जा सकेंगे।
इसी प्रकार वन भूमि पर अतिक्रमण और वन्य प्राणी अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए, इसके लिए अपराधियों का डाटाबेस तैयार कराया जाए। उपरोक्त निर्देश संभागीय कमिश्नर अभय वर्मा ने सोमवार को संभाग स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक में अध्यक्षता करते हुए दिए।
उन्होंने कहा कि वन भूमि पर अवैध कटाई रोकने, वन्य प्राणी अपराधों पर नियंत्रण, वन्य अपराधियों के डाटाबेस तैयार करने, शिकारी व संदिग्ध लोगों की आवाजाही पर नियंत्रण, अवैध माइनिंग रोकने तथा सूचना तंत्र को मजबूत करने पर विशेष ध्यान दिया जाए।
इसी मौके पर वन व्यवस्थापन कार्य की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में कमिश्नर श्री वर्मा ने कहा कि वन क्षेत्रों में अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिये हर संभव प्रयास करें। वन अधिकारी पुलिस और राजस्व से सहयोग के लिये आपसी समन्वय स्थापित करें और आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण करें। इस दौरान सभी संबंधित अधिकारी मौजूद थे।