श्रीराम के आदर्श जीवन में उतारें

रामकथा में दीदी ऋचा मिश्रा ने रखे विचार

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-07 11:13 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

भगवान राम का सम्पूर्ण चरित्र इस बात का प्रतीकात्मक संदेश प्रदान करता है कि जीवन में हमें मर्यादा में रहकर कार्य करना चाहिए और चरित्र निर्माण पर ध्यान देते हुए सकल समाज की सेवा करते हुए आगे बढ़ना चाहिए। यह बात पं. देवप्रभाकर शास्त्री दद्दाजी की स्मृति में मानस भवन में आयोजित रामकथा के विराम दिवस पर दीदी ऋचा मिश्रा ने कही। इस दौरान जगद्गुरु राघावदेवाचार्य महाराज एवं स्वामी गिरीशानंद सरस्वती महाराज मंचासीन रहे। कथा के पूर्व विभिन्न संगठनों ने कथा व्यास का अभिनंदन किया। इस दौरान दद्दा शिष्य मण्डल की ओर से भी अभिनंदन पत्र भेंट किया गया। कथा के दौरान सांसद राकेश सिंह, विधायक तरुण भनोत, अजय विश्नोई, अशोक रोहाणी, संजय यादव, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, विनोद मिश्रा, विनोद गोंटिया, डॉ.अखिलेश गुमाश्ता, सुधीर नायक, राममूर्ति मिश्रा, शिव पटेल आदि मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News