पूर्व प्रधानमंत्री स्व. बाजपेयी के आदर्शों को किया याद

मिलौनीगंज में मनाई पुण्यतिथि, बड़ी संख्या में मौजदू रहे लोग

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-16 18:36 GMT

जबलपुर। स्वतंत्र भारत के सर्वाधिक लोकप्रिय जननायक भारतीय राजनीति के युगपुरुष, श्रेष्ठ राजनीतिज्ञ, कोमलहृदय संवेदनशील मनुष्य, राष्ट्रप्रहरी, भारतमाता के सच्चे सपूत, अजातशत्रु पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की 5 वीं पुण्यतिथि छोटाफुहारा पर महाराज की गद्दी पर सैकड़ो लोगों की उपस्थिति में मनाई गई।

तीन बार भारत के प्रधानमंत्री के रूप मे कई बरसों से लोगों के मन में बसे स्व अटल जी की स्मृतियों का लोगों ने स्मरण किया। स्व ओमकार प्रसाद तिवारी की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए इसी गद्दी पर अटल जी आए हुए थे। इस स्मरण से उपस्थित सभी लोग भावुक हो गए।

लोगों को संबोधित करते हुए गोविंदगंज रामलीला समिति के अध्यक्ष अनिल तिवारी जी ने पूज्य अटल जी के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

पंडित आलोक तिवारी ने उन क्षणों की याद ताजा करते हुए बताया की अटल जी का आशीर्वाद तिवारी परिवार के साथ हमेशा बना रहा।

इस अवसर पर पं अनूप तिवारी पूर्व पार्षद नंदू यादव, पिंटू तिवारी, एडवोकेट शुभम मिश्रा, आस्तिक तिवारी, जयकुमार जैन, हर्षित तिवारी, अजय अग्रवाल, लालू ताम्रकार, मुकेश पाठक, अंतू जैन, मुन्ना भाई, सरफराज, महमूद अंसारी, मुकेश पिपरसानिया, वी डी बैरागी एवं क्षेत्रीय नागरिक शामिल रहे।

Tags:    

Similar News