जबलपुर: बिजली कंपनी की प्राथमिकता वाले कामों पर करें फोकस
- मुख्य अभियंता जबलपुर रीजन वर्मा ने अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश
- काम करते समय अपने स्वास्थ्य पर भी ध्यान दें
- बिजली कंपनी के प्राथमिकता वाले कामों पर फोकस करें
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अंतर्गत जबलपुर रीजन के मुख्य अभियंता केएल वर्मा ने अधिकारियों की बैठक में कहा कि बिजली कंपनी के प्राथमिकता वाले कामों पर फोकस करें। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं की शिकायतों को तत्परता से निपटाएँ।
काम को लेकर तनाव न लें बल्कि फैमिली वाले माहौल में काम करें। काम करते समय अपने स्वास्थ्य पर भी ध्यान दें, साथ ही परिवार के लिए भी समय निकालें।
ऑनलाइन बैठक में जबलपुर रीजन के सभी जिलों, जबलपुर शहर, ग्रामीण, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मण्डला, नरसिंहपुर व कटनी के तीन सौ इंजीनियर शामिल हुए। बैठक में जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट इंजीनियर, कार्यपालन यंत्री सहित अधीक्षण अभियंता भी शामिल हुए। जानकारी के अनुसार श्री वर्मा ने कार्यपालन यंत्रियों से कहा कि वे रोज अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को टारगेट दें और उसका शाम को रिव्यू करें। सभी अभियंता केवल काम पर फोकस करें।
काम के दौरान यदि किसी प्रकार की परेशानी हो ताे उन्हें जरूर बताएँ। बैठक में जबलपुर से अधीक्षण अभियंता शहर संजय अरोरा, ग्रामीण नीरज कुचिया, कार्यपालन यंत्री नवनीत राठौर, विवेक जसेले, इमरान खान, एसके सिन्हा, आरके पटेल, विकास सिंह आदि उपस्थित थे।