जबलपुर: प. बंगाल और गुजरात के पर्यटकों को ज्यादा रिझा रहे एमपी के नेशनल पार्क
जंगल सफारी के लिए बुकिंग कराने वालों में दोनों राज्यों के टूरिस्ट्स की संख्या अधिक
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
कान्हा-किसली, बांधवगढ़ और पेंच नेशनल पार्कों में बंगाल और गुजरात के टूरिस्टों की भरमार है। इना पार्कों में बुकिंग कराने वालों में इन दोनों राज्यों के पर्यटकों की संख्या सर्वाधिक है। बताया गया है कि दुर्गा पूजा व दशहरा के बाद हर साल यहाँ के पर्यटक नेशनल पार्कों के साथ अन्य पर्यटन स्थलों में पहुँचते हैं। ये सिलसिला इस वर्ष भी जारी है। पर्यटन विभाग के अनुसार नवंबर के अंतिम सप्ताह तक जंगल सफारी फुल हो चुकी है, दिसंबर के लिए 29 या 30 नवंबर को ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो सकती है। सबसे ज्यादा पर्यटक 13 से 30 नवंबर को नेशनल पार्कों में पहुँचेंगे, जिसको लेकर पर्यटन विभाग के साथ प्राइवेट रिसाॅर्ट के संचालकों ने तैयारियाँ कर रखी हैं।
बरगी-भेड़ाघाट में भी रिकॉर्ड बुकिंग
नेशनल पार्कों के साथ जबलपुर के बरगी डैम और भेड़ाघाट में टूरिस्टों की रिकॉर्ड बुकिंग हुई है। पर्यटन विभाग के अनुसार पिछले सालों की तुलना में जबलपुर रीजन के नेशनल पार्कों के अलावा दूसरे पर्यटन स्थलों में देश-भर के सैलानियों ने भ्रमण करने के लिए बुकिंग कराई है।
पर्यटन से जुड़े कारोबार में आया बूम
कोविड काल के दौरान 2020 से 2022 के बीच दूसरे प्रदेशों के सैलानी काफी कम आए थे। जिसके कारण पर्यटन से जुड़े टैक्सी, होटल, गारमेंट समेत अन्य तरह के सभी व्यापारों को मंदी से गुजरना पड़ा था। लेकिन इस वर्ष के पहले पर्यटन सीजन जनवरी से जून और अब अक्टूबर से दिसंबर के दूसरे सीजन में उम्मीद से ज्यादा पर्यटकों के आने से पर्यटन से जुड़े सभी व्यापारों में काफी बूम आया और मंदी से निजात मिली है।