रामपुर फीडर के पास इंसुलेटर के बर्स्ट होने से आया फाॅल्ट
बिजली बंद, घंटों तक परेशान हुए लोग
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
रामपुर फीडर के पास इंसुलेटर बर्स्ट होने से फाॅल्ट आ जाने के कारण बुधवार को नयागाँव एवं आसपास के क्षेत्रों में बिजली घंटों तक बंद रही। इसके चलते लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके कारण नयागाँव स्थित बिजली कंपनी के कार्यालयों में बिजली बंद रही। कर्मचारियों को भी गर्मी में काम करने के लिए मजबूर होना पड़ा।
जानकारी के अनुसार रामपुर स्थित फीडर का करीब 4 बजे इंसुलेटर बर्स्ट हो गया। इसके साथ ही ट्रांसफाॅर्मर के पास तार में साँप लिपट गया, जिसके चलते नयागाँव और बिजली कंपनियों के ऑफिस की बिजली बंद हो गई। सूचना मिलने के बाद बिजली अमले द्वारा करीब पौने 6 बजे सुधार कार्य किया गया। बिजली आने के बाद लोगों द्वारा राहत की साँस ली गई।
सूरतलाई क्षेत्र में बार-बार गुल हो रही बिजली
ग्रामीण क्षेत्र सूरतलाई में भी बिजली बार-बार गुल होती रही। इससे लोगों की परेशानियाँ बढ़ गईं। संस्कार सिटी सूरतलाई क्षेत्र के लोगों का कहना है कि बिना सूचना के 24 घंटे में बिजली कई बार बंद हो रही है। सूरतलाई गाँव के पूर्व सरपंच नरेंद्र सिंह गौर एवं रम्मू सिंह ने बताया कि दिन में कई बार बिजली की अघोषित कटौती की जा रही है। इससे लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। क्षेत्र के राजेन्द्र तिवारी, पीएल दुबे, एमपी चौबे, राजेश कुमार दुबे, केके गर्ग व अजय गर्ग ने अघोषित बिजली कटौती रोकने की माँग बिजली अधिकारियों से की है।
ट्रांसफाॅर्मर में लगी आग
राइट टाउन स्थित महाराष्ट्र हाई स्कूल के पास बुधवार शाम 6 बजे एक ट्रांसफाॅर्मर में आग लग गई। आग लगने से क्षेत्र में दहशत फैल गई। फायर ब्रिगेड और एमपीईबी की टीम ने मिलकर आग पर काबू किया।