जबलपुर: किसानों की हो सकती है फजीहत, वेयर हाउस के बाहर रखे माल पर उनका ही नाम

  • फर्जीवाड़ा: सेवा सहकारी नुनियाकला समिति ने फर्जी रजिस्ट्रेशन वालों के नाम
  • बाहर रखे माल पर असली किसानों का नाम चढ़ा दिया गया
  • 10 हजार क्विंटल अमानक धान की खरीदी कर ली है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-24 12:36 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। पनागर के बरौदा स्थित चंसोरिया वेयर हाउस का संचालन सेवा सहकारी समिति, नुनियाकला द्वारा किया जा रहा है और अब यहाँ एक नया फर्जीवाड़ा सामने आ रहा है। वेयर हाउस के अंदर रखी धान को दलालों और फर्जी रजिस्ट्रेशन वालों के नाम कर दिया गया है, जबकि बाहर रखे माल पर असली किसानों का नाम चढ़ा दिया गया है।

ऐसे में अब किसानों की मुसीबत हो सकती है, क्योंकि राशि तो उन्हें मिलने से रही, बल्कि पुलिस में शिकायत भी दर्ज हो सकती है। इस मामले को लेकर भोपाल स्तर पर हड़कम्प मच गया है और जाँच के भी आदेश दिए गए हैं। लोकल स्तर पर कराई गई जाँच की रिपोर्ट भी लगभग तैयार है।

बरौदा वेयर हाउस का मामला उस समय चर्चा में आया था, जब खरीदी की देखरेख संभाल रहीं पटवारी वनीता नेमा ने रिपोर्ट देकर आराेप लगाया था कि चंसोरिया वेयर हाउस को रेंट पर लेकर वहाँ धान की खरीदी कर रही सेवा सहकारी समिति नुनियाकला के लोगों ने भारी भ्रष्टाचार करते हुए करीब 10 हजार क्विंटल अमानक धान की खरीदी कर ली है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए जाँच के आदेश हुए और उसके बाद से ही इस वेयर हाउस में सहकारी समिति द्वारा की जारी खरीदी टारगेट पर रही। जाँच में एक खुलासा यह हुआ कि यहाँ 96 हजार क्विंटल धान की खरीदी दिखाई गई और मौके पर 50 हजार क्विंटल धान मिली।

इसका सीधा सा मतलब है कि खरीदी सहकारी समिति के लोगों द्वारा बाकी फर्जी रजिस्ट्रेशन के जरिए गोलमाल किया गया और उसी कमी को पूरा करने घटिया और अमानक धान का इंतजाम कर उसे रेंट पर लिए गए इस वेयर हाउस में रखा जा रहा था। पटवारी ने इस खेल का भंडाफोड़ कर दिया।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में भी खेल | बताया जाता है कि रजिस्ट्रेशन में जो असली किसान थे, उनकी जगह फर्जी रजिस्ट्रेशन वालों के नाम पर धान चढ़ा दी गई और बाद में जो अमानक धान एकत्र की गई, उसे असली किसानों के नाम पर एकत्र किया गया।

इस धान पर यदि मामला दर्ज कराया जाता है तो असली किसान फँसेंगे और उनके नाम पर घटिया धान रखने का केस बनेगा। जानकारों का कहना है कि वेयर हाउस में भारी मात्रा में मिट्टी की मिलावट भी पाई गई है।

Tags:    

Similar News