जबलपुर: डाेर-टू-डोर कचरा कलेक्शन का ठेका निरस्त
- एमआईसी की बैठक में अनेक निर्णय
- तिलहरी में बनेगा गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन
- शहर में 13 लाख पौधे लगाने और बीजारोपण के टेंडर को भी मंजूरी प्रदान कर दी गई है।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। मेयर इन काउंसिल ने डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन एवं परिवहन का एस्सेल कंपनी का ठेका निरस्त करने का निर्णय लिया है। इस प्रस्ताव को अंतिम स्वीकृति के लिए सदन की बैठक में रखा जाएगा।
इसके साथ ही सीवर लाइन के लिए 1200 करोड़ रुपए की डीपीआर को मंजूरी दी गई। डीपीआर को स्वीकृति के लिए राज्य शासन को भेजा जाएगा। महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने बताया कि शहर में 13 लाख पौधे लगाने और बीजारोपण के टेंडर को भी मंजूरी प्रदान कर दी गई है।
बैठक में तिलहरी में गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन और राइट टाउन स्थित जिम में प्रति व्यक्ति प्रतिमाह दर का निर्धारण किया गया। महापौर ने बताया कि तिलवारा गांधी स्मारक में स्थापित प्रदेश का सबसे ऊँचा 75 मीटर का राष्ट्रीय ध्वज को फहराने के समय एवं दिन का निर्धारण और डे-एनयूएलएम शाखा में पदस्थ सामुदायिक संगठनों, कम्प्यूटर ऑपरेटर, ऑफिस स्टाफ एवं भृत्य के वेतन आहरण से संबंधित प्राप्त प्रस्तावों को भी स्वीकृति प्रदान करते हुए सदन की ओर अग्रेषित किया गया।
मेयर इन काउंसिल की बैठक में पाँच नामकरण एवं प्रतिमा स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
शहीद गुलाब सिंह पटेल के नाम से करौंदा चौराहे का नामकरण, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के बाजू के पार्क में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा स्थापना, ललित गार्डन में स्व. शरद यादव की प्रतिमा स्थापना एवं गौरीघाट स्थित आयुर्वेदिक कॉलेज के आगे का मार्ग महंत स्वामी रामचन्द्र दास शास्त्री मार्ग एवं पुराने बस स्टैण्ड तिराहे का नाम सनातन तिराहे के नाम से नामकरण को स्वीकृति प्रदान की गई।