जबलपुर: वृद्ध की मौत, इलाज में लापरवाही का आरोप

  • चिकित्सक की लापरवाही के चलते उन्हें जनरल वार्ड में भेज दिया गया
  • आईसीयू शिफ्ट करने की तैयारी चल ही रही थी
  • स्वास्थ्य अचानक बिगड़ने के बाद मरीज ने दम तोड़ दिया

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-02 14:07 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। जिला अस्पताल विक्टोरिया में एक वृद्ध की मौत के बाद परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है। घमापुर निवासी विकास सोनकर ने बताया कि वे अपने पिता 73 वर्षीय कोमल सोनकर को साँस चलने की समस्या के साथ शाम करीब 6:30 बजे विक्टोरिया अस्पताल लेकर गए थे।

मौके पर मौजूद ड्यूटी डॉक्टर ने बिना देखे ही मरीज को सीधे जनरल वार्ड नंबर-5 में भेज दिया। जहाँ घंटे भर बाद मरीज ने दम तोड़ दिया।

विकास का आरोप है कि उनके पिता को आईसीयू की जरूरत थी, लेकिन चिकित्सक की लापरवाही के चलते उन्हें जनरल वार्ड में भेज दिया गया। मौके पर ओमती से पुलिस की टीम भी पहुँची।

सिविल सर्जन डॉ. मनीष मिश्रा ने बताया कि परिजनों ने किसी झोलाछाप चिकित्सक से उपचार लिया था और क्या उपचार लिया, इसकी जानकारी नहीं दे पाए।

मरीज को लेकर जब कैजुअल्टी पहुँचे तो चिकित्सक द्वारा दवा देकर ही वार्ड में शिफ्ट किया गया था। उन्हें आईसीयू शिफ्ट करने की तैयारी चल ही रही थी, लेकिन स्वास्थ्य अचानक बिगड़ने के बाद मरीज ने दम तोड़ दिया।

Tags:    

Similar News