जबलपुर: औद्योगिक क्षेत्र रिछाई में निगम डंप कर रहा कचरा

दुर्गंध से बढ़ा रोगों का खतरा, महाकोशल उद्योग संघ ने निगमायुक्त को बताईं समस्याएँ

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-14 11:43 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

औद्योगिक क्षेत्र रिछाई में नगर निगम द्वारा कॉमन यूटिलिटी के लिए आरक्षित भू-खंड में कचरा डंप किया जा रहा है। इससे पूरे क्षेत्र में बदबू फैल रही है और बीमारियाँ फैलने का खतरा बढ़ गया है। बुधवार को महाकौशल उद्योग संघ ने निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े से चर्चा कर जल्द ही रिछाई से कचरा उठवाने की माँग की है।

संघ के कार्यकारी अध्यक्ष डीआर जेसवानी ने बताया कि कॉमन यूटिलिटी के आरक्षित भू-खंड में मालवाहक वाहनों की पार्किंग, कैंटीन, पुलिस चौकी, डिस्पेंसरी और फायर स्टेशन ही बनाया जा सकता है। यहाँ पर कचरा डंप नहीं किया जा सकता। निगमायुक्त ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही रिछाई से कचरा उठवाया जाएगा। रिछाई में फायर स्टेशन की स्थापना करने के मामले में निगमायुक्त ने चौंकाने वाली जानकारी दी है, उन्होंने कहा कि एमआईसी की बैठक में निर्णय लिया गया है कि उद्योगपति संपत्तिकर का भुगतान नहीं कर रहे हैं, इसलिए रिछाई में फायर स्टेशन की स्थापना नहीं की जाएगी। इस पर श्री जेसवानी का कहना था कि पूर्व उद्योग मंत्री यशोधरा सिंधिया के साथ आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया था कि नगर निगम द्वारा रिछाई में फायर स्टेशन की स्थापना की जाएगी। अभी तक फायर स्टेशन की स्थापना नहीं की गई है। जब आग लगने पर नगर निगम द्वारा रिछाई में फायर ब्रिगेड भेजी जाती है तो फायर स्टेशन बनाने में आपत्ति क्यों की जा रही है। संघ के प्रवीण कुमार शर्मा, अशोक परियानी, अशोक जैन एवं भानु शुक्ला ने निर्णय लिया है कि महापौर एवं एमआईसी सदस्यों से मुलाकात कर फायर स्टेशन के संबंध में लिए गए निर्णय को वापस लेने का अनुरोध किया जाएगा।

Tags:    

Similar News