मुख्यमंत्री कृषक ब्याज ऋण माफी योजना, शुरू हुई आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया
11 हजार 655 किसानों को मिलेगा योजनाओं का लाभ
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
राज्य शासन द्वारा प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के डिफाॅल्टर कृषकों पर बकाया कालातीत फसल ऋण के ब्याज माफ किए जाने हेतु मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना-2023 के तहत पात्र किसानों से आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया रविवार 14 मई से शुरू हुई। योजना के तहत जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकों से सम्बद्ध प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के ऐसे कृषक जिन पर 31 मार्च 2023 की स्थिति में मूलधन एवं ब्याज सहित कुल देयता 2 लाख रुपए तक है और जो डिफाॅल्टर हैं उनकी सूची समिति स्तर पर शनिवार 13 मई को प्रकाशित कर दी गई है। योजना का लाभ डिफाॅल्टर कृषकों की सूची में शामिल किसानों को आवेदन करने पर ही दिया जाएगा। डिफाॅल्टर किसानों की कुल देयताओं में अल्पकालीन एवं मध्यकालीन परिवर्तित ऋण को शामिल किया जाएगा। योजना का लाभ जबलपुर जिले के 11 हजार 655 किसानों को मिलेगा। आवेदन करने पर इन किसानों की 65 करोड़ 49 लाख 17 हजार रुपए की राशि माफ की जा सकेगी। योजना के तहत आवेदन की पोर्टल पर प्रविष्टि हेतु कृषकों से कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा। समिति प्रबंधक द्वारा परीक्षण उपरांत स्वीकृत प्रकरणों में ब्याज दावे की प्राप्ति हेतु प्रस्ताव जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मुख्यालय को प्रेषित किया जाएगा। ब्याज माफी का लाभ प्राप्त करने वाले कृषकों को डिफाॅल्टर मुक्त होने का प्रमाण-पत्र भी समिति द्वारा जारी किया जाएगा।