जबलपुर: मुख्य अभियंता ने अधिकारियों की ली बैठक, दिए निर्देश
- हर जोन में एक-एक फीडर बनेगा मॉडल
- बैठक मुख्य अभियंता श्री वर्मा की अध्यक्षता में हुई।
- अधिकारियों को व्यक्तिगत चर्चा करते हुए उनके जीवन शैली एवं कार्य को बेहतर बनाने के लिए मार्गदर्शन भी दिया
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अंतर्गत मंगलवार की शाम सिटी सर्किल के अधिकारियों की बैठक में मुख्य अभियंता जबलपुर रीजन केएल वर्मा ने निर्देश दिए हैं कि जोन के अंतर्गत एक फीडर, संभाग में एक जोन और सिटी सर्किल में एक डिवीजन को मॉडल के रूप में बनाया जाए।
यहाँ पर कार्ययोजना बनाकर काम किए जाएँ। इसके साथ ही इनके अंतर्गत बंद व खराब मीटरो को बदलने, नये कनेक्शन देने, केबलीकरण करने, लोड बैलेंसिंग, ट्रांसफाॅर्मर की क्षमता बढ़ाने, बिल सुधारने, सप्लाई अवरोधन कम करने को टारगेट बनाकर काम किए जाएँ।
बैठक मुख्य अभियंता श्री वर्मा की अध्यक्षता में हुई। अधीक्षण अभियंता संजय अराेरा ने बताया कि बैठक में मुख्य अभियंता ने सभी अधिकारियों को व्यक्तिगत चर्चा करते हुए उनके जीवन शैली एवं कार्य को बेहतर बनाने के लिए मार्गदर्शन भी दिया।
बैठक में कार्यपालन अभियंता इमरान खान, एसके सिन्हा, विकास सिंह, एलके नामदेव, अभिषेक विश्वकर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।