जबलपुर: धूल की मोटी परत में गुम हो रहे शतरंज और साँप-सीढ़ी
- शहीद स्मारक, गोलबाजार में स्मार्ट सिटी ने कराया है निर्माण, नियमित सफाई के अभाव में हो रहे खराब
- जिम्मेदारों की इच्छाशक्ति के अभाव में ये कोशिशें नाकाम भी साबित हो रही हैं
- लोगों को मनोरंजन प्रदान करने शतरंज, साँप-सीढ़ी एवं लूडो, कैरम आदि का निर्माण यहाँ किया गया है
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। प्राचीन धरोहरों को सहेजने के लिए स्मार्ट सिटी द्वारा प्रयास तो किए जा रहे हैं, लेकिन जिम्मेदारों की इच्छाशक्ति के अभाव में ये कोशिशें नाकाम भी साबित हो रही हैं।
ऐसा ही कुछ शहीद स्मारक गोलबाजार में भी देखने को मिल रहा है, जहाँ फुटपाथ के पास लूडो, साँप-सीढ़ी और शतरंज आदि की आकृतियाँ बनाई गई हैं, लेकिन इनकी नियमित सफाई नहीं होने से इनमें धूल की मोटी परत जम रही है।
जानकारों की मानें तो स्मार्ट सिटी द्वारा शहीद स्मारक प्रोजेक्ट शुरू कर यहाँ अंडरग्राउंड बिजली और पानी निकासी के लिए पाइप लाइन लगवाने का कार्य किया गया है। इसके अलावा स्मार्ट रोड का निर्माण कर नाले-नालियों एवं अन्य सीवर सिस्टम को भी दुरुस्त करने करोड़ों रुपए खर्च किए गए हैं।
इसी क्रम में सुबह-शाम आने वाले लोगों को मनोरंजन प्रदान करने शतरंज, साँप-सीढ़ी एवं लूडो, कैरम आदि का निर्माण यहाँ किया गया है।
बिना तराई के घास भी सूख गई
शहीद स्मारक के बाहर स्मार्ट सिटी द्वारा घास लगवाकर इसकी कुछ दिनों तक नियमित तराई भी करवाई गई, लेकिन इसी बीच जिम्मेदारों ने ध्यान देना बंद कर दिया जिससे घास भी अब सूखने लगी है।
गंदगी की मार से होने लगे खराब
स्मार्ट सिटी के जिम्मेदारों की लापरवाही से ही बच्चों एवं बड़ों के लिए बनवाई गई यह खेल सामग्री अब दम तोड़ने लगी है। नियमित रूप से सफाई और देखभाल नहीं होने से इसमें धूल की मोटी परत जमने लगी है। इतना ही नहीं, असामाजिक तत्वों द्वारा पान की पीकें डालकर मनोरंजन के लिए बनाई गई लूडो एवं शतरंज को खराब किया जा रहा है।
जल्द ही शहीद स्मारक के आसपास निरीक्षण कर यहाँ पर नियमित सफाई के लिए नगर निगम के स्वास्थ्य अमले को पत्र लिखा जाएगा। हमारी पूरी कोशिशें होंगी कि उक्त मनोरंजन सामग्री का लाभ सभी लोगों को मिल सके।
बालेन्द्र शुक्ला (प्रोजेक्ट ऑफिसर, स्मार्ट सिटी, जबलपुर)