नर्मदा तट पर लगाए जयकारे, मंच पर गूँजा शंखनाद
प्रियंका गांधी ने संस्कारधानी से फूँका एमपी के चुनाव का बिगुल, पूर्व सीएम कमलनाथ व अन्य वक्ताओं ने भी भाजपा पर साधा निशाना
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में सोमवार का दिन कांग्रेस के लिए ऐतिहासिक रहा, क्योंकि पार्टी के चुनावी प्रचार की शुरुआत करने के लिए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी का शहर आगमन हुआ। एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने की और वे उन्हें अपने साथ हेलीकॉप्टर में लेकर आयुर्वेदिक कॉलेज पहुँचे, जहाँ से प्रियंका गौरीघाट पहुँचीं और माँ नर्मदा के जयकारों की गूँज के बीच विधि-विधान से आरती-पूजन शुरू हुआ। इस दौरान 101 ब्राह्मणों की मौजूदगी में प्रियंका समेत अन्य नेताओं ने माँ नर्मदा का दुग्धाभिषेक भी किया। यहाँ एक कार्यकर्ता बजरंग बली की वेशभूषा में गदा लेकर आरती में शामिल हुआ, जो आकर्षण का केन्द्र रहा। करीब 20 मिनट पूजन के बाद प्रियंका का काफिला भँवरताल पार्क पहुँचा, जहाँ वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस दौरान आदिवासी समाज के लोगों ने उनका पारम्परिक तरीके से स्वागत भी किया। भँवरताल के बाद वे गोलबाजार शहीद स्मारक स्थित आमसभा स्थल पहुँचीं, जहाँ मंच पर पाँच ब्राह्मणों ने शंख बजाकर कार्यक्रम का शंखनाद किया।
प्रियंका में इंदिरा की तस्वीर दिखती है...
नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि शिवराज सिंह की सरकार लुटेरी है। एमपी, छत्तीसगढ़, राजस्थान में प्रियंका भाजपा को नेस्तनाबूद करने के लिए आई हैं। मैं आज प्रियंका के रूप में इंदिरा जी की तस्वीर देखता हूँ।
मैं झूठ और कलाकारी में शिवराज सिंह का मुकाबला नहीं कर सकता: कमलनाथ
आमसभा में पीसीसी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं हिन्दू हूँ, लेकिन भगवान और धर्म का राजनीतिकरण नहीं करता। शिवराज सिंह ने घर-घर शराब दी, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार दिया। मैं इन मामलों के साथ कलाकारी और झूठी बातें करने में शिवराज सिंह का मुकाबला नहीं कर सकता। आने वाला चुनाव एमपी के भविष्य का चुनाव है, जनता को तय करना है कि आगामी पीढ़ी कैसे जिएगी।
कांग्रेस पार्टी की सरकार आने पर नर्मदा में रेत खनन बंद होगा: विवेक तन्खा
राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के शासन में जबलपुर और महाकौशल क्षेत्र के साथ अन्याय हुआ है। विंध्य, महाकौशल और बुंदेलखंड में एक भी मंत्री नहीं है। इस क्षेत्र को स्वास्थ्य, शिक्षा और विकास से वंचित रखा गया। मैं वादा करता हूँ कांग्रेस की सरकार आने पर जबलपुर और आसपास के इलाके में 10 हजार नौकरियाँ मिलेंगी और नर्मदा में रेत का अवैध खनन बंद होगा।
प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आना तय
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा के शासन में आम आदमी महँगाई और बेरोजगारी से परेशान है, इसलिए आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार आना तय है।
इन्होंने भी दिया उद्बोधन- कार्यक्रम के दौरान मंच की कमान पूर्व कैबिनेट मंत्री तरुण भनोत ने संभाली, जिसके बाद महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, विधायक लखन घनघोरिया, विनय सक्सेना और संजय यादव ने उद्बोधन दिए।