टेलीकॉम फैक्ट्री: पेड़ों को बचाने केन्द्र सरकार जल्द ले निर्णय
- हरियाली बचाने जिम्मेदारों को आगे आना चाहिए
- शहर के मध्य हिस्से में हरियाली और बढ़ेगी व आने वाली पीढियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।
- भूमि को बचाने के लिए अनेक संगठन लगातार मुहिम चला रहे हैं।
Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-30 13:00 GMT
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। टेलीकाॅम फैक्ट्री की भूमि को संरक्षित करने और इसके हजारों पेड़ों को बचाने की मुहिम में जुटे लोगों का कहना है कि केन्द्र सरकार को हरित क्षेत्र को बचाने के लिए जल्द निर्णय लेना चाहिए।
किसी भी कीमत पर फैक्ट्री की 70 एकड़ भूमि पर लगे पेड़ कटने नहीं चाहिए और इनको बेहतर तरीके से संरक्षित करना चाहिए। इसको लेकर जिम्मेदारों को पूरी ताकत के साथ आगे आकर केन्द्र सरकार के दूर संचार मंत्रालय तक अपनी बात रखनी चाहिए जिससे इस उपयोगी भूमि पर ईकोलॉजी पार्क बनाए जाने का रास्ता साफ हो सके।
भूमि पर एक बड़ा पार्क बनता है तो शहर के मध्य हिस्से में हरियाली और बढ़ेगी व आने वाली पीढियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। भूमि को बचाने के लिए अनेक संगठन लगातार मुहिम चला रहे हैं।