विस्फोट मामला: कबाड़खाने से जब्त बमों को किया गया नष्ट
- सेना और सीओडी की टीम द्वारा निपटाई गयी प्रक्रिया
- पुलिस ने एक कबाड़ी के यहां छापा मारकर एल्युमिनियम के तार बरामद किए हैं।
- करीब साढ़े 3 सौ बमों को एसपीजी द्वारा नष्ट किया गया था
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। खजरी-खिरिया बायपास स्थित शमीम कबाड़ी के कबाड़खाने में हुए विस्फोट के बाद कबाड़खाने में बाकी बचे बम के खोखों को जब्त करने की प्रकिया तीन दिन से चल रही थी। गुरुवार को सेना और सीओडी की टीम द्वारा खमरिया स्थित डिमोलिशन ग्राउंड में बमों के खोखों को नष्ट करने की प्रक्रिया पूरी की गयी।
बचे हुए विस्फोटक अवशेषों को साफ करने के लिए मेजर जयदीप के नेतृत्व में सीओडी जबलपुर की टीम द्वारा घटनास्थल पर विस्फोटक अवशेषों को साफ करने का कार्य शुरू किया गया था। गुरुवार को लेफ्टिनेंट जनरल पीएस शेखावत जीओसी मध्य भारत एरिया ने स्थल का निरीक्षण कर इस कार्य में जुटी पूरी टीम को शाबाशी दी।
तीन हजार से अधिक बम नष्ट किए
जानकारों के अनुसार कबाड़खाने में 3 हजार से अधिक बम बरामद किए गए थे। इनमें करीब साढ़े 3 सौ बमों को एसपीजी द्वारा नष्ट किया गया था, वहीं बाकी बचे बमों को सीओडी की टीम द्वारा पुलिस की मौजूदगी में कबाड़खाने से जब्त किया गया था।
कबाड़खानों की जाँच करने पहुँची पुलिस
अधारताल क्षेत्र में शमीम कबाड़ी के कबाड़खाने में हुए विस्फोट के बाद से कबाड़खानों की निगरानी बढ़ा दी गई है। इसी कड़ी में गुरुवार को अधारताल, गोहलपुर, हनुमानताल, घमापुर, बेलबाग थाना क्षेत्रों में पुलिस की टीमों द्वारा कबाड़खानों की जाँच की गई।
जानकारों के अनुसार कार्रवाई के दौरान कबाड़ में मिला सामान चोरी का होने के संदेह पर कई कबाड़खानों से सामान जब्त कर दस्तावेज माँगे गए हैं।
कबाड़ी के यहां रखा मिला एल्युमिनियम का तार
अधारताल थाना क्षेत्र में गुरुवार को पुलिस ने एक कबाड़ी के यहां छापा मारकर एल्युमिनियम के तार बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार न्यू राम नगर रोड पर स्थित सद्दाम कबाड़ी के कबाड़खाने पर छापामार कार्रवाई की गई।
इस दौरान यहां लगभग साढ़े 10 क्विंटल एल्युमिनियम तार का बंडल रखा मिला। पुलिस सूत्रों की मानें तो बिजली विभाग द्वारा इन तारों को ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति के लिए उपयोग किया जाता है और संभवत: यह चोरी किए गए तार हैं। पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गयी है।