जबलपुर: 104 सेंटरों के लिए बोर्ड परीक्षा सामग्री वितरित
- एमएलबी के स्ट्रांग-रूम से प्रश्न-पत्र पहुँचाए थाने
- निगरानी में खोला जाएगा पेपर
- कलेक्टर प्रतिनिधि की निगरानी में केंद्राध्यक्ष प्रश्न-पत्र थानों से लेकर आएँगे
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएँ शुरू होने वाली हैं। इसके लिए जबलपुर में 104 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल के स्ट्रांग-रूम में परीक्षा सामग्री का वितरण किया गया।
केंद्राध्यक्ष संबंधित थाने की पुलिस के साथ परीक्षा सामग्री लेने पहुँचे। गुरुवार को जहाँ ग्रामीण क्षेत्र के सेंटरों के लिए सामग्री बाँटी गई वहीं शुक्रवार को शहरी क्षेत्र के केंद्रों को सामग्री का वितरण किया गया।
कक्षा दसवीं की परीक्षा 5 फरवरी से शुरू होगी वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षा 6 फरवरी से होगी। इस बार कलेक्टर प्रतिनिधि की निगरानी में परीक्षा के पेपर खोले जाएँगे। परीक्षा का संचालन पूरी तरह से पारदर्शिता से करवाने के लिए व्यवस्थाओं काे बदला गया है।
इसमें थाने में पहले प्रश्न-पत्र रखते थे जिन्हें केंद्राध्यक्ष लेकर आते थे और परीक्षा केंद्र के कंट्रोल-रूम में खुलवाते थे। अब ऐसा नहीं होगा, इस बार थाने से बाॅक्स में पेपर आएँगे। यह पेपर लिफाफे में 10 और 20 की संख्या में रहेंगे।
पूरा बाॅक्स थाने से केंद्र पर लाया जाएगा और उसके बाद केंद्र में खोला जाएगा। इसके बाद पेपर के लिफाफे सीधे परीक्षा कक्ष में खुलेंगे। कलेक्टर प्रतिनिधि की निगरानी में केंद्राध्यक्ष प्रश्न-पत्र थानों से लेकर आएँगे।
इस व्यवस्था से पेपर बाहर निकलने की गुंजाइश कम होगी। कलेक्टर प्रतिनिधि को परीक्षा केंद्र में परीक्षा प्रारंभ होने के करीब एक घंटे तक रहना होगा।
सामग्री का वितरण किया गया
बोर्ड परीक्षा सामग्री का वितरण पूरी सुरक्षा के बीच एमएलबी स्कूल से किया गया। दो दिन में 104 सेंटरों के लिए सामग्री वितरित की गई, और संबंधित थानों में सामग्री पहुँचाई गई।
आरके बधान, सहायक संचालक, परीक्षा प्रभारी