जबलपुर: अब सिक्योरिटी फीचर के साथ बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड

  • पुख्ता आइडेंटिटी हो सकेगी, स्कैन करते ही सामने होगा पूरा ब्यौरा
  • इसके बाद स्कूल प्रवेश-पत्रों को डाउनलोड कर सील लगाकर छात्रों को दे सकेंगे
  • शिक्षक को वास्तविक छात्र की पहचान करने में आसानी होगी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-29 08:32 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। अक्सर सुनने में आता है कि परीक्षार्थी मोहन की जगह पर कोई दूसरा छात्र पेपर हल करते मिला। ऐसे कई मामले होते हैं जो पकड़ से दूर रह जाते हैं। इस बार से एडमिट कार्ड में हाई सिक्योरिटी फीचर जोड़ा जा रहा है।

जिसमें बार कोड पर छात्र का पूरा ब्यौरा होगा। जाहिर सी बात है कि शिक्षकों को अपनी डाटा शीट से मिलान की लंबी प्रक्रिया से नहीं गुजरना होगा। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इस बार से एडमिट कार्ड में क्विक रिस्पांस कोड की सुविधा दी है।

एडमिट कार्ड स्कूलों को उनकी लॉगिन आईडी पर उपलब्ध कराए गए हैं। इसके बाद स्कूल प्रवेश-पत्रों को डाउनलोड कर सील लगाकर छात्रों को दे सकेंगे।

45 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल

बोर्ड परीक्षा में इस बार 45 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। जानकारी के अनुसार 10वीं कक्षा में जिले में 26 हजार छात्र इस बार परीक्षा में शामिल होंगे, वहीं 12वीं कक्षा में 19 हजार परीक्षार्थी रहेंगे।

फायदे

मोबाइल स्कैनर से स्कैन करने के बाद परीक्षार्थी का पूरा बायोडाटा स्क्रीन पर हासिल हो जाएगा।

इसमें छात्र की फोटो, उसका नाम, पिता का नाम, उम्र, पता आदि की संपूर्ण जानकारी सीधे हासिल हो सकेगी।

इससे शिक्षक को वास्तविक छात्र की पहचान करने में आसानी होगी तो वहीं परीक्षा प्रक्रिया में लगने वाले समय में कमी आएगी।

किसी भी संशय की स्थिति में शिक्षकों को बेहद कम समय में वास्तविक जानकारी हासिल हो सकेगी।

Tags:    

Similar News