भाजपा प्रदेश की 29 सीट जीतकर कांग्रेस का क्लीन स्वीप करने तैयार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा 400 पार का नारा सच साबित होगा
डिजिटल डेस्क जबलपुर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को सर्किट हाउस में मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि बीजेपी अपने सारे प्रत्याशियों के नाम दस दिन पहले घोषित कर चुकी तो वहीं कांग्रेस की ये हालत है कि उन्हें प्रत्याशी के लिए कोई चेहरा नहीं मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लहर में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीट जीतकर कांग्रेस का क्लीन स्वीप करने को तैयार है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के सीधी में रानी अवंती बाई बलिदान दिवस के मौके पर देश का पहला नामांकन फॉर्म दाखिल किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव की तरफ बढ़ रहे हैं। चुनाव को लेकर प्रदेश की जनता का भी भरपूर समर्थन मिल रहा है। डबल इंजन की सरकार तेजी से विकास की और बढ़ रही है। उन्होंने कहा इस बार 400 पार का नारा सच साबित होगा।
विधायक रोहाणी के निवास पहुँचे - सीएम श्री यादव गुरुवार की सुबह विधायक अशोक रोहाणी के सिविल लाइन्स स्थित निवास पर पहुँचे जहाँ उन्होंने नवविवाहित भतीजे को आशीर्वाद दिया। इस दौरान लोक निर्माण मंत्री राकेश िसंह व प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा भी मौजूद रहे।
शोक संवेदना जताई - मुख्यमंत्री भाजपा महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष रूपा राव के पोलीपाथर स्थित घर भी पहुँचे। दो दिन पहले ही श्रीमती राव के पति का देहांत हुआ है। उन्होंने शोक संवेदना जताते हुए परिवार को ढाढ़स बंधाया। सीएम गुरूवार को ही भोपाल के लिए रवाना हुए।