Jabalpur News ट्रक की टक्कर के बाद 50 मीटर घिसटा आॅटो, 7 की मौत, 11 घायल
मृतकों के परिजनांे को 2-2 लाख रुपये और सड़क दुर्घटना निधि से 15 हजार व घायलों के परिजनों को साढ़े 7 हजार की राहत राशि दिए जाने की घोषणा
Jabalpur News । मझगवाँ थाना क्षेत्र में ग्राम नुंजी के पास ब्लू डस्ट लोडकर तेज रफ्तार भाग रहे 10 चका ट्रक ने लोडिंग आॅटो को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रक में फँसा आॅटो करीब 50 मीटर तक घिसटकर पूरी तरह चकनाचूर हो गया और दोनों वाहन पलट गये। आॅटो में सवार मासूम बालक सहित 7 लोगों की मौत हो गई, वहीं 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। इस दर्दनाक हादसे से आक्रोशित ग्रामीणोंं की भीड़ ने सड़क पर उतरकर पुलिस व प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए करीब तीन घंटे तक चकाजाम प्रदर्शन किया। पुलिस अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के आश्वासन पर प्रदर्शन समाप्त हुआ। हादसे की जानकारी लगने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मृतकों के परिजनांे को 2-2 लाख रुपये और सड़क दुर्घटना निधि से 15 हजार व घायलों के परिजनों को साढ़े 7 हजार की राहत राशि दिए जाने की घोषणाकी है। आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम प्रतापपुर के 16 मजदूर बुधवार की दोपहर लोडिंग आॅटो क्रमांक एमपी 20 एलबी 0237 में सवार होकर सिहोरा स्टेशन जा रहे थे। वहाँ से ट्रेन में सवार होकर सोयाबीन की फसल की कटाई करने के लिए बीना जाना था। लोडिंग आॅटो गाँव से करीब डेढ़ किलोमीटर का सफर तय करके ग्राम नुंजी पहुँचा था। उसी दौरान पीछे से आ रहे दस चका ट्रक क्रमांक एमपी 53 एचए 1986 के चालक ने तेज रफ्तार लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए आॅटो को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद आॅटो ट्रक में फँसकर करीब 50 मीटर दूर तक घिसटने के बाद दोनों वाहन पलट गये। इस भीषण हादसे में लोडिंग आॅटो में कई सवारी फँस गईं, वही कुछ उछलकर दूर जा गिरीं। हादसे के बाद ग्रामीण मदद को दौड़े और 108 एम्बुलेंस व पुलिस को सूचना दी। सभी को तत्काल सिहोरा अस्पताल पहुँचाया गया।
हादसे में इनकी हुई मौत
हादसे में मरने वालों में मजदूरी करने जा रहेे दम्पति करण कोल उम्र 20 वर्ष उनकी पत्नी रानू बाई कोल उम्र 19 वर्ष के अलावा शोभाराम कोल उम्र 45 वर्ष उनकी पत्नी कल्लू बाई, बेटे भूरा कोल उम्र 04 वर्ष, शिवा कोल उम्र 17 वर्ष, उषा बाई कोल उम्र 35 वर्ष की मौत हुई है। सभी शवों को सिहोरा अस्पताल की मरचुरी में रखवाया गया है।
11 मजदूर घायल हुए
लोडिंग आॅटो में सवार प्रतापपुर के चंद्रभान कोल उम्र 40 वर्ष, मंगूबाई कोल 28 वर्ष, कोठारी कोल उम्र 55 वर्ष, कन्हैया कोल उम्र 14 वर्ष, सरस्वती बाई कोल उम्र 25 वर्ष उनकी सात वर्षीय बेटी राधिका कोल, राजेश कोल उम्र 36 वर्ष, राजा कोल उम्र 9 वर्ष, गज्जू बाई कोल उम्र 38 वर्ष, दिलीप कोल उम्र 30 वर्ष , करन कोल उम्र 24 वर्ष घायल हुए हैं। घायलों को पहले सिहोरा अस्पताल भेजा गया था, वहाँ प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जबलपुर रेफर किया गया।