मनमानी फीस वसूली: आरोपियों को साथ लेकर संबंधित स्कूलों में पहुँची पुलिस टीम, दस्तावेजों की हुई पड़ताल
9 थानों की पुलिस कर रही मामले की जाँच, कई आरोपियों को फिर से लिया रिमांड पर, चल रही पूछताछ
डिजिटल डेस्क जबलपुर। निजी स्कूलों द्वारा छात्रों से मनमानी फीस वसूली की जाँच करने के लिए 9 थानों में गिरफ्तार किए गए आरोपियों में स्कूलों के चैयरमैन, प्राचार्य और अन्य पदाधिकारियों को लेकर पुलिस टीम बुधवार को संबंधित स्कूलों की जाँच करने के लिए पहुँची। जाँच के दौरान स्कूलों से फीस संबंधी दस्तावेजों को जब्त किया गया। वहीं ऑडिट रिपोर्ट आदि की जानकारियाँ जुटाई गयीं। उधर पुलिस द्वारा कई आरोपियों को कोर्ट में पेश कर फिर से रिमांड पर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार माढ़ोताल पुलिस ने स्टेमफील्ड स्कूल, भेड़ाघाट पुलिस ने ज्ञानगंगा आर्किड स्कूल, ओमती पुलिस ने तैयबअली स्थित क्राइस्ट चर्च ब्वॉयज और गल्र्स व घमापुर स्कूल में पहुँचकर घंटों जाँच पड़ताल की। टीम ने छात्रों द्वारा जमा की जाने वाली फीस की जानकारी समेत अन्य दस्तावेज जुटाए। इसके अलावा नई बुक शुरू करने के पूर्व होने वाली कमेटी के बारे में भी जानकारी जुटाई। इधर बुधवार को रिमांड खत्म होने पर कई आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ उनकी पुलिस रिमांड अवधि बढ़ाई गयी है। उधर इस मामले को लेकर एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने बुधवार को जाँच में जुटे अधिकारियों की बैठक लेकर फीडबैक लिया।
पाँच को भेजा गया जेल
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपियों में ओमती थाने में अजय उमेश जेम्स, शाजी थॉमस, लूबी मैरी साठे, अतुल, अनुपम, अब्राहिम, एकता पीटर, भेड़ाघाट थाने में भरतेश भारिल, दीपाली तिवारी, तिलवारा थाने में चित्रांगी अय्यर, सुबोध नेमा, परिधि भार्गव, ग्वारीघाट थाने में सोमा जॉर्ज, माढ़ोताल थाने में श्रीराम इन्दुरख्या, अशोक इन्दुरख्या, मनमीत कोहली, इब्राहिम ताज, बेलबाग थाने में ललित सालोमन पुलिस रिमांड पर हैं। इनमें से अधिकांश आरोपियों की रिमांड अवधि गुरुवार को पूरी होगी। सभी से पूछताछ की जा रही है। वहीं पाँच आरोपी क्षितिज जैकब, शशांक श्रीवास्तव, नीलेश सिंह, चंद्रशेखर विश्वकर्मा व सूर्यकांत वर्मा को जेल पहुँचा दिया गया है।
प्राचार्य ने जानकारी देने से किया इनकार
जाँच टीम मनमीत को लेकर स्कूल पहुँची थी, जहाँ से फीस बढ़ाने के पूर्व स्कूल फीस मैनेजमेंट कमेटी के मिनिट्स की जानकारी माँगी गई, लेकिन प्राचार्य की मौजूदगी के बाद स्कूल प्रबंधन ने यह जानकारी देने से इनकार कर दिया। जिसके बाद पुलिस टीम ने प्रबंधन को हड़काते हुए दस्तावेजों की जाँच की। इस स्कूल से पुलिस ने पिछले कुछ सालों की ऑडिट रिपोर्ट जब्त की है।
जब्त किए गए अहम दस्तावेज
तिलवार पुलिस की टीम लिटिल वल्र्ड स्कूल की सीईओ चित्रांगी अय्यर, मैनेजर सुबोध नेमा और प्राचार्य परिधि भार्गव को लेकर बुधवार को दोबारा जाँच के लिए स्कूल पहुँची। जाँच के दौरान टीम को कई अहम दस्तावेज मिले हैं, जो फीस बढ़ाने से लेकर किताबों की मुनाफाखोरी से जुड़े बताए जा रहे हैं।
गुमराह करने की कोशिश
पुलिस के अनुसार रिमांड के दौरान अजय उमेश जेम्स, शाजी थॉमस, लूबी मैरी साठे, अतुल, अनुपम, अब्राहिम और एकता पीटर से ओमती थाने में पूछताछ की जा रही है। पहले तो आरोपियों द्वारा पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की गई, जिसके बाद पुलिस आरोपियों को लेकर उनके घर और कार्यालय पहुँची और मामले से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेजों को जब्त किया गया।