जबलपुर: रजिस्ट्रेशन की डेट में हुआ संशोधन, अब 30 तक पंजीयन
- मप्र मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी ने इस सत्र में प्रवेश लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए जारी की अधिसूचना
- ऑल इंडिया कोटा के छात्रों को जी2जी लॉगिन एंट्री करना अनिवार्य है।
- विवि द्वारा इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। मप्र मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी ने सत्र 2023-24 में प्रवेश लेने वाले प्रदेश भर के मेडिकल, डेंटल और आयुष के छात्र जो कि नीट, एनआरआई, ऑल इंडिया कोटा, आईसीसीआर व जीओआई कोटा से प्रवेश ले रहे हैं, उनकी पंजीयन तिथि में संशोधन कर दिया है।
ऐसे स्टूडेंट्स के पंजीयन की अंतिम तिथि पहले 31 मार्च तक थी, जिसे विवि ने बढ़ाकर 30 अप्रैल तक कर दिया है। विवि द्वारा इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जिसके अनुसार ऑल इंडिया कोटा के छात्रों को जी2जी लॉगिन एंट्री करना अनिवार्य है।
इसकी जिम्मेदारी महाविद्यालय की होगी। वहीं स्टूडेंट्स को पंजीयन फॉर्म एमपी ऑनलाइन पर फॉर्म भरना होगा। विवि ने जारी अधिसूचना में स्पष्ट किया है कि प्रवेश स्टूडेंट्स के नामांकन पंजीयन के बाद 1000 रुपये के शपथ पत्र पर जानकारी अंकित कर मूल प्रति एक सप्ताह के अंदर विवि में जमा करना होगी, अन्यथा ऐसे स्टूडेंट्स के नामांकन जारी नहीं किए जाएँगे। विवि ने शपथ पत्र का प्रारूप भी जारी किया है।
नोटिफिकेशन के अनुसार
पंजीयन करते समय सम्पूर्ण जानकारी जैसे कि छात्र का नाम, पिता-माता का नाम, जन्म तिथि, कॉलेज की ब्रांच, कोर्स का नाम सभी सावधानी पूर्वक भरने होंगे।