रिमांड पूरी होने पर नक्सली दम्पति और उसके साथी को भेजा जेल

एटीएस ने नेटवर्क के संबंध में की पूछताछ

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-01 17:36 GMT

डिजिटल डेस्क जबलपुर। देश के कई राज्यों में नक्सली वारदातों को अंजाम देने वाले 82 लाख के इनामी नक्सली दम्पति अशोक रेड्डी और उसकी पत्नी रैमती उर्फ पोटाई को एटीएस ने गिरफ्तार किया था। पूछताछ के बाद उनके एक और साथी धन सिंह पुंगाटी को पकड़ा गया था। तीनों से उनके नेटवर्क व संगठन के संबंध में पूछताछ के बाद रिमांड अवधि पूरी होने पर गुरुवार को एनआईए कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें जेल भेजा गया।

ज्ञात हो कि एटीएस की टीम ने 22 अगस्त को गोहलपुर थाना क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज करा रहे 82 लाख के इनामी नक्सली अशोक रेड्डी व उसकी पत्नी रैमती को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के बाद दोनों को एनआईए कोर्ट में पेश कर िरमांड पर लिया गया था। रिमांड के दौरान की गई पूछताछ में एटीएस को पता चला था कि उन्हें जबलपुर पहुँचाने में उनकी मदद नक्सली संगठन से जुड़े धन सिंह ने की है। इस जानकारी के आधार पर एटीएस ने धन सिंह को मंडला कालपी से 26 अगस्त को गिरफ्तार किया था। उसे भी विशेष कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया था। तीनों को भोपाल ले जाया गया था। रिमांड अवधि पूरी होने पर एटीएस टीम गुरुवार को तीनों को जबलपुर लेकर पहुँची। यहाँ एनआईए कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ से उन्हे केंद्रीय जेल भेजा गया है।

अलग-अलग सेल में रखा गया

जेल सूत्रों के अनुसार एनआईए कोर्ट से जेल भेजे गये तीनों नक्सलियों को जेल में अलग-अलग सेल में रखा गया है। तीनों को विशेष सुरक्षा व निगरानी में रखा गया है। 

Tags:    

Similar News