जबलपुर: 10वीं-12वीं की पूरक परीक्षा 8 से 9 केन्द्रों में शामिल होंगे 47 सौ छात्र

  • कक्षा 10वीं में 2841 छात्र बैठेंगे, वहीं कक्षा 12वीं में लगभग 1848 छात्र-छात्राएँ परीक्षा देंगे।
  • परीक्षा के लिए 9 सेंटर बनाए गये हैं, परीक्षा 8 जून से शुरू होगी।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-04 09:18 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी पूरक परीक्षा की तैयारियाँ पूरी हो गई हैं। शहर और ग्रामीण क्षेत्राें में होने वाली परीक्षा में लगभग 47 सौ छात्र-छात्राएँ बैठेंगे।

परीक्षा के लिए 9 सेंटर बनाए गये हैं, परीक्षा 8 जून से शुरू होगी। कक्षा 10वीं में 2841 छात्र बैठेंगे, वहीं कक्षा 12वीं में लगभग 1848 छात्र-छात्राएँ परीक्षा देंगे। परीक्षा के लिए शहर में 3 और ब्लॉक में 6 केन्द्र बनाए गये हैं।

वहीं परीक्षा केंद्रों के केन्द्राध्यक्ष एवं सहायक केन्द्राध्यक्ष का चयन कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित एनआईसी कक्ष में रेण्डमाइजेशन की प्रक्रिया से किया गया। रेण्डमाइजेशन की प्रक्रिया जिला सूचना विज्ञान अधिकारी आशीष शुक्ला ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न कराई।

रेण्डमाइजेशन की प्रक्रिया से 9 परीक्षा केन्द्रों के लिए केंद्राध्यक्ष एवं सहायक केंद्राध्यक्षों के चयन के साथ ही रिजर्व सूची भी तैयार की गयी।

Tags:    

Similar News