जबलपुर: 86 दिन के मानसून सीजन में 43 इंच बरसे बादल

  • सुबह से रात तक रिमझिम बरसात का दौर
  • अभी कई सिस्टम एक्टिव हैं, चलता रहेगा यह क्रम
  • रविवार को शहर का अधिकतम तापमान 28.7 डिग्री दर्ज किया गया

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-26 12:30 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। अब तक बीते मानसून सीजन के 86 दिनों में बारिश का आँकड़ा लगभग 43 इंच तक पहुँच गया है। बचे मानसून के 36 दिनों में यदि 7 इंच पानी गिरता है तो बारिश का आँकड़ा औसत 50 इंच तक पहुँच जाएगा। गौरतलब है कि मानसून का सीजन एक जून से 30 सितंबर तक 122 दिनों का माना जाता है।

एक्सपर्ट के अनुसार इस बार जो हालात हैं, अभी जो सिस्टम आसपास लगातार एक्टिव हैं उससे इसकी पूरी संभावना है कि जल्द ही आँकड़ा 50 इंच को भी टच कर सकता है। शहर में रविवार को शाम तक 7.8 एमएम बारिश हुई, इसे मिलाकर अब तक 1088.5 एमएम यानी करीब 43 इंच बारिश दर्ज हो चुकी है।

मध्य प्रदेश के कई जिलों में मध्यम से हल्की और भारी बारिश भी दर्ज हो रही है। पूर्वी मध्यप्रदेश में जबलपुर सहित अन्य जिलों में ऑरेंज अलर्ट है जिसमें कुछ जिलों में भारी बारिश की भी संभावना है।

रविवार को शहर का अधिकतम तापमान 28.7 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2 डिग्री कम रहा। न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम रहा। शहर के आस-पास दक्षिण-पश्चिमी हवाएँ सक्रिय हैं। अगले 24 घंटों में बारिश की संभावना बनी हुई है।

बरगी बाँध के 9 गेट अब भी खुले

बरगी बाँध के 9 गेटों से पानी के डिस्चार्ज को रविवार की दोपहर कुछ घटा दिया गया। अब बाँध के 9 गेटों से नर्मदा नदी में 2137 घनमीटर प्रति सेकेण्ड की रफ्तार से पानी छोड़ा जा रहा है। बाँध में अभी इसके जल भराव वाले मण्डला, डिण्डौरी, मवई, मुक्की, मनोट, मोहगाँव और बरगी नगर जैसे क्षेत्रों से 2 हजार घनमीटर प्रति सेकेण्ड की रफ्तार से पानी आ रहा है।

बाँध में जितना पानी आ रहा है लगभग उतना ही पानी छोड़ा जा रहा है। बाँध रविवार की शाम 422.20 मीटर तक भरा है, जो 95 फीसदी है। इधर बाँध से लगातार पानी छोड़े जाने की दशा में नर्मदा के घाटों पर पानी ऊपर की ओर है।

बाँध में पानी आने की रफ्तार यदि बढ़ती है तो और गेटों को खोला जा सकता है या फिर डिस्चार्ज को बढ़ाया जाएगा। रविवार को सैकड़ों लोग बाँध के खुले गेटों को देखने पहुँचे।

Tags:    

Similar News